News Room Post

Kajol Tests Positive For COVID-19: काजोल हुई कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर कर कही ये बात

Kajol Got Corona Positive: लगभग 2 महीने पहले काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। गौरतलब है कि काजोल की बेटी न्यासा इस समय पढ़ाई के सिलसिले में सिंगापुर में हैं, जिसकी वजह से उन्होंने बेटी को मिस करने की बात लिखी।

नई दिल्ली। मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने पोस्ट में अपनी बेटी न्यासा की फोटो शेयर कर करते हुए कहा वो कोरोना पॉजिटिव हैं और अपनी बेटी को बहुत मिस कर रही हैं। उन्होंने लिखा, “मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपनी लाल हो चुकी नाक को किसी को दिखाना नहीं चाहती हूं, इसलिए मैंने दुनिया की सबसे स्वीट स्माइल को शेयर करना सही नहीं समझा। मिस यू न्यासा देवगन।” काजोल के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट कर न्यासा की तारीफ करते हुए लिखा, “वह स्टनिंग है।” काजोल के कोरोना पॉजिटिव की खबर सुनने के बाद से फैंस कमेंट करके उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लगभग 2 महीने पहले काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। गौरतलब है कि काजोल की बेटी न्यासा इस समय पढ़ाई के सिलसिले में सिंगापुर में हैं, जिसकी वजह से उन्होंने बेटी को मिस करने की बात लिखी। बता दे बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे, एक बेटी और एक बेटा है, जिनका नाम उन्होंने न्यासा और युग रखा है। युग फिलहाल अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। अजय देवगन की बात करें तो वो इन दिनों अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। कुछ ही समय पहले उनकी वेब सीरीज ‘रूद्रा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

वहीं काजोल की बात करें तो वो 15 जनवरी 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘त्रिभंग’ में आखिरी बार नजर आईं थीं। खबर है कि अब वो जल्द ही रेवती निर्देशित ‘द लास्ट हुर्रे’ में नजर आ सकती हैं।

Exit mobile version