नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स सीरीज लस्ट स्टोरीज़ 2 कल यानी 29 जून को रिलीज होने वाली है और कल देर रात सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। सीरीज के दूसरे पार्ट में कई बड़े चेहरे दिख रहे हैं, जिसमें मृणाल ठाकुर,तमन्ना भाटिया, अमृता सुभाष,विजय वर्मा, तिलोत्तमा शोम,अंगद बेदी, नीना गुप्ता, कुमुद मिश्रा और काजोल देओल नजर रहे हैं। फिल्म के रिलीज में 1 दिन का समय बचा है और अब काजोल ने महिलाओं की सेक्सुअल प्लेजर पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि ये बात काफी सामान्य होती है।
महिला में प्लेजर आम बात
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने महिलाओं के प्लेजर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि पुराने समय से ही हम इन चीजों के बारे में खुले थे। हमारे ग्रंथों में, किताबों में इन चीजों के बारे में खुलकर लिखा गया है, ये हमारी शिक्षा का भी अहम हिस्सा है लेकिन कुछ दशकों से हमने इसे अपने से दूर रख दिया है। हमें इसे सामान्य करने की जरूरत है क्योंकि ये हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा है। बिल्कुल वैसे ही जैसे हम खाना-पीना खाते है। खाना-पीना एक सामान्य प्रक्रिया है, वैसे ही ये भी बिल्कुल सामान्य है। इन मुद्दों पर बात करने के लिए हमें लोगों को प्रेरित करना चाहिए, बचना नहीं चाहिए।
सिनेमा में वासना पर खुलकर की बात
सिनेमा में वासना के विकास को लेकर काजोल ने कहा कि पहले पर्दे पर दो फूल दिखाए जाते थे। दो बड़े गुलाब के फूल, जिन्हें पर्दे पर हिलाया जाता था और अगले सीन में महिला गर्भवती हो जाती थी, हालांकि अब समय बदल चुका है ,इसलिए हम लस्ट स्टोरीज-2 जैसी चीज लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि आजकल कोई भी इंटरनल लव पर यकीन नहीं करता है, अब सबको मल्टीपल पार्टनर चाहिए होते हैं और इसलिए, हमने अब तक जितनी भी प्रेम कहानियां बनाई हैं, वे बहुत अलग तरीके से बनाई गई हैं। वे दोस्ती, आधुनिक रिश्तों और समाज पर आधारित होती हैं।