नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को अब तक आपने सरसों के लहलहाते खेत में भागकर अपने आशिक़ की बाहों में सिमटते देखा होगा। या फिर हसीन बर्फीली वादियों के बीच शिफॉन की सारी पहने अपने हीरो संग रोमांस करते देखा होगा। लेकिन काजोल का ये नया अवतार शायद आप पहली बार देखने वाले हैं। जी हां, इस बार एक्ट्रेस लव और लस्ट के चक्रव्यूह में उलझने वाली है। अब क्या वो इस चक्रव्यूह को भेद पाएंगी या नहीं ये तो 29 जून को ही पता चलेगा। लेकिन फ़िलहाल काजोल की इस नई वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के ट्रेलर ने उनके फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर काजोल इस ट्रेलर में ऐसा क्या करती नजर आई हैं?
जैसा की इस वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के नाम से ही स्पष्ट है कि इस फिल्म में लव और लस्ट का भरपूर डोज देखने को मिलने वाला है। आप हमेशा काजोल को इंटेंस रोमांटिक रोल्स में देखते आए हैं।
फिर चाहे वो ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ की अंजलि हो या फिर ‘माई नेम इज़ खान’ की मंदिरा, कजोल ने पर्दे पर हमेशा अपनी साफ-सुथरी इंटेंस रोमांटिक छवि दिखाई है।
ऐसे में इस बार एक्ट्रेस आपको लस्ट और लव के कश्मकश में फंसकर हैरान करने वाली है। ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के ट्रेलर में एक्ट्रेस का ये रूप आपने शायद पहली बार देखा होगा। काजोल इसमें एक्टर कुमुद मिश्रा के साथ नजर आ रही हैं। इस ट्रेलर से साफ नजर आ रहा है कि इस बार काजोल स्क्रीन पर अपने कंफर्ट जोन को त्याग इंटीमेट होती नजर आने वाली हैं। ऐसे में अब देखना दिलचप्स होगा कि बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अजय देवगन की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का ये प्रयोग दर्शकों को कितना पसंद आता है। हालांकि ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काजोल के फैंस के बीच इस सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ है।
I watched trailer of #LustStories2 of @NetflixIndia n I was shocked. 55Years Ki #Kajol is also doing sex. 35Yrs Ki Tamanna Bhatia is also doing sex. Ye Bollywood New Generation Ko Kaya Sikha Raha Hai? And what @ianuragthakur is doing? He can’t stop such soft porn also. Horrible.
— KRK (@kamaalrkhan) June 22, 2023
वहीं काजोल की इस सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद KRK ने भी ट्वीट कर एक्ट्रेस को ट्रोल करने की कोशिश की है। KRK ने कहा- ‘ मैंने अभी-अभी लस्ट स्टोरीज 2 का ट्रेलर देखा। इसमें 55 साल की काजोल भी सेक्स कर रही है, 35 साल की तमन्ना भी। आखिर बॉलीवुड हमारी नई जेनरेशन को क्या सीख दे रहा है और अनुराग ठाकुर आप क्या कर रहे हैं? बॉलीवुड को सॉफ्ट पोर्न पड़ोसन पर रोक क्यों नहीं रहे?’
आपको बता दें कि ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में काजोल के अलावा नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 29 जून से स्ट्रीम करेगी।