News Room Post

KRK: कमाल आर खान का बॉलीवुड पर संगीन आरोप, अपने Tweet में किया ऐसा खुलासा सकते में आ जाएगी फिल्म इडस्ट्री

KRK: अपने इस ट्वीट में केआरके ने बॉलीवुड पर भी निशाना साधा था। कमाल आर खान के इस ट्वीट को देखने के बाद से ही लोगों के इसपर जमकर रिएक्शन आ रहे थे। केआरके को सपोर्ट करने वाले उन्हें उनके इस फैसले से खुश नहीं थे। केआरके के चाहने वाले उन्हें ये कह रहे थे कि वो फिल्म की समीक्षा करने का जो काम करते आए हैं उसे जारी रखें। अब इस बीच केआरके का एक और ट्वीट सामने आया है।

krk

नई दिल्ली। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। जब से केआरके अपने एक विवादित ट्वीट की वजह से हुई जेल के बाद बाहर आए हैं तभी से उनके सुर बदले हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही केआरके ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने ये बात लिखी थी कि #विक्रमवेधा आखिरी फिल्म होगी जिसकी वो समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही केआरके ने ये लोगों का धन्यवाद करते हुए लिखा था कि मुझे बॉलीवुड इतिहास का सबसे बड़ा आलोचक बनाने के लिए शुक्रिया। अपने इस ट्वीट में केआरके ने बॉलीवुड पर भी निशाना साधा था। कमाल आर खान के इस ट्वीट को देखने के बाद से ही लोगों के इसपर जमकर रिएक्शन आ रहे थे। केआरके को सपोर्ट करने वाले उन्हें उनके इस फैसले से खुश नहीं थे। केआरके के चाहने वाले उन्हें ये कह रहे थे कि वो फिल्म की समीक्षा करने का जो काम करते आए हैं उसे जारी रखें। अब इस बीच केआरके का एक और ट्वीट सामने आया है।

क्या है केआरके के नए ट्वीट में…

कमाल आर खान का जो नया ट्वीट सामने आया है उसमें एक्टर ने वजह बताई है कि क्यों उन्होंने फिल्म की समीक्षा न करने का फैसला लिया है। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा है, “मेरे पास केवल 2 विकल्प थे। 1) हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दो। 2) फिल्मों की समीक्षा करना बंद करें। इसलिए मैंने दूसरा चुना। क्योंकि बॉलीवुड के लोगों को मेरे खिलाफ फर्जी केस दर्ज करने के लिए मुंबई में पर्याप्त राजनीतिक समर्थन मिल रहा है।”


क्या बताने चाहते हैं ट्वीट से केआरके

केआरके के इस ट्वीट को देखें तो उन्होंने फिल्म समीक्षा छोड़ने के पीछे की वजह बताई है। बॉलीवुड को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए केआरके ने ये भी बताया है कि उनके पास इतना पॉलिटिकल सपोर्ट है कि वो मेरे खिलाफ मामला दर्ज करवा सकते हैं। केआरके ने बताया है कि उनके पास दो रास्ते हैं या तो वो मुंबई छोड़ दें और दूसरा ये कि वो फिल्मों की समीक्षा बंद कर दें। ऐसे में उन्होंने दूसरे विकल्प को चुन लिया है।


आपको बता दें, अभी कुछ समय पहले ही एक्टर कमाल आर खान गिरफ्तार हुए थे। कमाल आर खान की ये गिरफ्तारी उनके एक विवादित ट्वीट को लेकर हुई थी। इस मामले में केआरके के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद मलाड पुलिस ने एक्टर को एयरपोर्ट से पूछताछ के बाद डिटेन किया था।

Exit mobile version