News Room Post

Kangana Ranaut: फिर पंजाब के खालिस्तानियों पर हमलावर हुई कंगना, कहा- मुझे की गई बैन करने की कोशिश लेकिन…

kangana

नई दिल्ली। बी टाउन की क्वीन कंगना रनौत बीते काफी समय से पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद को लेकर अपनी राय रख रही हैं। वो लगातार खालिस्तानियों पर तीखा वार कर रही हैं। कल भी कंगना ने ट्वीट कर बताया था कि कैसे पंजाब में शूटिंग के दौरान खालिस्तानियों ने उनकी कार पर हमला किया था लेकिन अब कंगना कहा है कि सरकार को खालिस्तानियों को आतंकी घोषित कर देना चाहिए। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार से गुहार लगाई है, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा।

कंगना ने फिर साधा खालिस्तानियों पर निशाना..

कंगना ने अपने पोस्ट में तीन साल पहले की घटनाओं का जिक्र किया और बताया कि कैसे खालिस्तानियों को विरुद्ध आवाज उठाने के बाद उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की गई। अपनी इंस्टा स्टोरी में कंगना ने लिखा- तीन साल पहले से ही मैं पंजाब के खालिस्तानियों के खिलाफ आवाज उठा रही हूं और इसका खामियाजा भी मुझे भुगतना पड़ा है। मुझे ब्रांड्स ने अपने प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया, लोगों ने अनफॉलो करना शुरू कर दिया, डिजाइनर्स मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं, मुझे पूरी तरह बैन करने की कोशिश की गई


लेकिन आज मैं सोचती हूं कि ऐसा करने वालों को थोड़ी शर्मिंदगी होती होगी?…उनको महसूस होता होगा कि जो उन्होंने किया वो गलत किया….। एक्ट्रेस ने आगे लिखा- या उन लोगों को सिर्फ और सिर्फ खून पीने की प्यास थी, क्यों पिया, किसका पीया, इससे कोई मतलब नहीं हैं।

इन लोगों में नहीं बची है इंसानियत

कंगना ने आगे लिखा- अगर थोड़ी भी इंसानियत है तो शर्मिंदगी जरूर होती होगी लेकिन अगर राक्षस है तो फिर उनका काम ही है धर्म का नाश करना और अधर्म की जीत। फिर कोई शर्मिंदगी नहीं होगी। बीते कल के पोस्ट में कंगना ने लिखा था कि पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी की थी, मुझ पर कई मामले दर्ज किए गए थे, मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।

Exit mobile version