News Room Post

Kangana Ranaut: जन्मदिन से एक दिन पहले मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना को मिला Best Actress का नेशनल अवॉर्ड

kangna Ranuat

नई दिल्ली। बॉलीवुड की पंगा क्वीन कहे जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो अपनी हर बात बेबाकी से लोगों के सामने रखती हैं, उनका ये बेफ्रिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। उनका कल यानि 23 मार्च को बर्थडे है। जन्मदिन से एक दिन पहले कंगना को बड़ा तोहफा मिला गया है। दरअसल, आज 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई है। जिसमें कंगना को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।

आपको बता दें कि कंगना रनौत का ये चौथा नेशनल अवॉर्ड है। कल उनका जन्मदिन है और बर्थडे से एक दिन पहले उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल गया है। जो उनके लिए एक बेहतरीन तोहफा है। कंगना को जब पहला नेशनल अवॉर्ड मिला तो वो सिर्फ 22 साल की थीं।

कंगना को साल 2008 में फिल्म फैशन के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उस समय कंगना सबसे यंग एक्ट्रेस में से एक थीं जब उन्हें पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसके बाद साल 2014 में उन्हें फिल्म क्वीन के लिए, साल 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए और अब साल 2021 में फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। जो अपने आप में बड़ी बात है।

इसके अलावा मनोज बाजपेयी और धनुष को हिंदी फिल्म ‘भोंसले’ और तमिल फिल्म ‘असुरन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।

इस साल सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म (ह‍िंदी) का पुरस्‍कार सुशांत स‍िंह राजपूत की आखिरी फिल्‍म ‘छ‍िछोरे’ को म‍िला है। जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं। इसके अलावा नॉन फीचर फिल्‍म केटेग‍िरी में सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार ह‍िंदी भाषा की फिल्‍म ‘एन इंजीनियर्ड ड्रीम’ को म‍िला है।

Exit mobile version