News Room Post

Kangana Ranaut: आखिर कंगना रनौत ने क्यों कहा, लाल सिंह चड्ढा एक्टर आमिर खान को “बेचारा”

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ज्यादातर किसी न किसी बात से खबरों पर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं क्योंकि वो अपनी राय रखने में संकोच नहीं करती हैं और खुलकर अपनी बात कहती हैं। हाल ही में उन्होंने लाल सिंह चड्ढा एक्टर आमिर खान को "बेचारा" कह दिया है ऐसा क्यों कहा यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। कंगना रनौत का आज कौन नहीं जानता है। वो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सफल अदाकारा हैं और तमाम तरह के अवार्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा हर मुद्दे चाहे वो राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सभी रिश्तों पर वो खुलकर बात करती है। कंगना रनौत सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं बल्कि अब एक निर्देशक भी हैं। साल 2023 में उनकी बड़ी फिल्म इमरजेंसी रिलीज़ होने के लिए तैयार है। जिसमें वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना रनौत ज्यादातर किसी न किसी बात से खबरों पर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं क्योंकि वो अपनी राय रखने में संकोच नहीं करती हैं और खुलकर अपनी बात कहती हैं। हाल ही में उन्होंने लाल सिंह चड्ढा एक्टर आमिर खान को “बेचारा” कह दिया है ऐसा क्यों कहा यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस बुरी तरह से असफल हो गई है। जहां शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है वहीं पर्फेक्टनिष्ट आमिर खान इस लाइन में कहीं पीछे हो गए हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने ये भी घोषणा की, कि वो कुछ समय के लिए एक्टिंग छोड़ रहे हैं और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इस बीच खबरें आईं कि आमिर के पास और भी कई सारे ऑफर आ रहे हैं और कई फिल्म पर बातचीत चल रही है लेकिन आमिर खान ने अभी ऐसा कोई खुलासा नहीं किया है।

हाल ही में आमिर खान, मशहूर लेखक और उपन्यासकार शोभा डे की नवीन किताब के लांच इवेंट में शामिल हुए। जहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान से सवाल पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कौन सी एक्ट्रेस शोभा डे कि बायोग्राफी में काम कर सकती है। जिसका जवाब देते हुए आमिर खान ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जोनस का नाम लिया। पास में बैठी शोभा ने आमिर खान को याद दिलाया, कि आप शायद किसी को भूल गए हैं, “कंगना”।

जिस पर आमिर खान ने सहमति जताई और कहा, “कंगना भी बहुत अच्छे से कर सकती है। एक एक्ट्रेस के तौर पर उनमें बहुमुखी प्रतिभा है। वो अच्छा ड्रामा करती है। जिसके बाद कंगना रनौत ने बुक लांच के समय की वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “बेचारा आमिर खान…उसने बहुत अच्छी कोशिश की भूलने की, कि मैं एक सिर्फ ऐसी महिला कलाकार हों जिसे 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जिसका नाम उन्होंने लिया उनमें से किसी को एक बार भी राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला है।” इसके अलावा कंगना ने शोभा डे की तारीफ की और कहा कि जबकि कंगना और शोभा एक दूसरे से विपरीत राजनीतिक विचारधारा रखती हैं लेकिन फिर भी शोभा ने उनके कला की तारीफ की, जो कंगना मेहनत करती हैं उसे ध्यान में रखते हुए उसे सराहा।

ऐसा लगता है कंगना रनौत को ये बात बहुत बुरी लगी कि जबकि वो इतना बेहतर काम करती हैं फिर भी उन्होंने बॉलीवुड की तरफ से प्राथमिकता नहीं दी जाती है। ऐसा शायद इसलिए होता है क्योंकि कंगना हमेशा मुखर रहती हैं और जब कोई उनके बारे में बात करना भूलता है तो वो उसे याद दिलाती रहती है। हाल ही में अनुपम खेर ने एक कलाकार के तौर पर और एक निर्देशक के तौर पर कंगना रनौत की खुलकर तारीफ की थी।

Exit mobile version