News Room Post

Kangana Ranaut : कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना, नेपोटिज्म को लेकर निकाली भड़ास

kangana ranaut

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। सुशांत की मौत (Sushant Death) के बाद लगातार बॉलीवुड पर हमला जारी है। एक बार फिर बॉलीवुड के खिलाफ उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है।

उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, ”बुलीवुड जो ड्रग्स, शोषण, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है। इसे साफ करने के बजाए, बॉलीवुड स्ट्राइक्स बैक जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। मैं तो कहती हूं कि मुझ पर भी केस कर दो, जब तक मैं जिंदा हूं तब तक मैं तुम सभी को एक्सपोज करती रहूंगी।”

कंगना रनौत ने अगले ट्वीट में लिखा, ”बड़े सितारे न केवल महिलाओं पर आपत्ति जताते हैं बल्कि युवा लड़कियों का शोषण भी करते हैं। वह सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा सितारों को उभरने नहीं देते हैं। वह 50 साल की उम्र में स्कूल किड्स का किरदार निभाना चाहते हैं, अगर उनके सामने कुछ गलत भी हो रहा हो तो भी वो किसी के लिए स्टैंड नहीं लेते हैं।”

कंगना ने फिर एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ”उनका फिल्म उद्योग में एक अलिखित कानून है, तुम मेरे गंदे सीक्रेट्स छिपाओ और मैं तुम्हारे छिपाऊंगा। इनकी वफादारी का सिर्फ ये एक पैमाना है, जब से मैं पैदा हुई हूं तब से मैं इन कुछ फिल्मी परिवारों को इस इंडस्ट्री को चलाते हुए देख रही हूं, आखिर ये कब बदलेगा?”

कंगना ने आखिर में हिंदी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूं। आज उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गई, अगर सुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ क्यों हो रही है। इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास.’ कंगना के ये ट्वीट्स काफी वायरल हो रहे हैं।

Exit mobile version