News Room Post

BMC की मदद से शिवसेना का पलटवार, कंगना के दफ्तर पर छापे के बाद अब ‘होम क्वारंटीन’ का दांव

BMC Sanjay Raut Kangna

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर संजय राउत के आपत्तिजनक बयान के बाद से बढ़े इस मामले में अब शिवसेना BMC की मदद से कंगना रनौत पर पलटवार करना चाहती है। दरअसल कंगना रनौत ने दावा किया है कि वो 9 सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी। ऐसे में बढ़ते विवाद को देखते हुए शिवसेना BMC का सहारा ले सकती है और कंगना को होम क्वारंटीन किया जा सकता है।

गौरतलब है कि कंगना एयरलाइन से 9 सितंबर को मुंबई आएंगीं। बीएमसी के कोविड-19 के नियमों के अनुसार एयरलाइन से मुंबई में दाखिल होने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटीन किया जाता है। हालांकि  मुंबई आनेवाला शख्स अगर 7 दिन के अंदर वापस जा रहा है और उसके पास वापसी का कन्फर्म टिकट भी है तो ऐसे लोगों को होम क्वारंटीन नहीं किया जाता।

एयरपोर्ट पर ही होम क्वारंटीन

कंगना अगर 7 दिन से ज्यादा समय के लिए मुंबई में आ रही है तो बीएमसी एयरपोर्ट पर ही कंगना के हाथ पर होम क्वारंटीन की मुहर लगा देगा और उनको होम क्वारंटीन किया जाएगा।

वहीं इससे पहले कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर में बीएमसी के स्टाफ ने जायजा लिया। कंगना के दफ्तर में अगर बीएमसी द्वारा बनाए गए किसी भी नियम का उल्लंघन किया गया होगा तो आने वाले 2 दिन में कंगना का दफ्तर बीएमसी तोड़ सकती है जिसको लेकर अब बीएमसी के अधिकारी कंगना के ऑफिस के पेपर्स की जांच कर रहे हैं।

कंगना का ट्वीट

इसको लेकर कंगना ने एक ट्वीट में लिखा कि, कल यह लोग मेरी प्रॉपर्टी को गिरा देंगे। उन्होंने लिखा कि, “ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म मेकर बनूँ तो मेरा अपना खुद का दफ्तर हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहाँ अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।”

कंगना ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि उन्होंने जबरदस्ती सब कुछ नापते हुए मेरे दफ्तर को कब्जे में लिया था। उन्होंने इसके अलावा मेरे पड़ोसियों को भी परेशान किया। अफसरों ने उनसे कहा कि, ‘वो जो मैडम है उसकी करतूत का नतीजा सबको भरना होगा।’ मुझे जानकारी मिली है कि कल वे मेरी प्रॉपर्टी को भी तोड़ने वाले हैं।

‘मेरे पास सभी कागजात हैं’

अपने दफ्तर को लेकर कंगना ने बताया है कि मेरे पास सभी कागजात हैं, बीएमसी की इजाज़त है, मेरी जायदाद में कुछ भी गैरकानूनी नहीं है, बीएमसी को नोटिस के साथ अवैध निर्माण को दिखाने के लिए एक स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए, आज उन्होंने मेरी जगह पर छापा मारा और कल बिना किसी नोटिस के उन्होंने पूरे स्ट्र्क्चर को तबाह कर देंगे।\

संजय राउत बोले

वहीं शिवसेना नेता और सामना के संपादक संजय राउत बोले कि कंगना को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। इस पर कंगना ने ऐलान किया कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी में हिम्मत है तो उन्हें रोककर दिखाए। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कंगना Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

Exit mobile version