News Room Post

ऑफिस का मुआयना करने के बाद कंगना रनौत का आया पहला रिएक्शन, लिखा- हर-हर महादेव

नई दिल्ली। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की कार्रवाई के बाद बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) गुरुवार को अपने ऑफिस पहुंचीं। अभिनेत्री ने कुछ देर ऑफिस का मुआयना किया और नुकसान का जायजा लेने के बाद वो वहां से लौट गईं। इस दौरान कंगना की बहन रंगोली भी उनके साथ थीं। कंगना का ये ऑफिस मुंबई के पाली हिल्स में स्थित हैं। बता दें कि बुधवार को बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस में अवैध निर्माण को तोड़ दिया था।

वहीं अब उनका पहला ट्वीट सामने आ गया है। कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”हर हर महादेव।” वीडियो में कश्मीर के डॉक्टर अग्निशेखर कंगना को आशीर्वाद दे रहे हैं। अग्निशेखर कह रहे हैं कि वे कंगना के कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाने के फैसले का स्वागत करते हैं। साथ ही कश्मीरी पंडितों की तरफ से उन्हें आशीर्वाद भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कंगना का जितना हो सके साथ देंगे। बता दें कि कंगना र ने कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाने की बात कही थी।

कंगना ने ऑफिस के पहले फ्लोर का मुआयना किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बाथरूम की जगह किचन बनाया गया। बेडरूम को भी गलत बनाया गया। वहीं कंगना अपने ऑफिस को देखकर काफी दुखी हैं। उन्होंने 10 मिनट तक अपने ऑफिस का मुआयना किया और फिर वहां से चली गईं। इतना ही नहीं इस दौरान अभिनेत्री ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।

वहीं कंगना के समर्थन शिमला में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कंगना का समर्थन किया था। उन्होंने गुरुवार को कहा कि कंगना रनौत के साथ जिस तरह का व्यवहार महाराष्ट्र सरकार ने किया वो निंदनीय है।

Exit mobile version