News Room Post

कंगना रनौत ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश की विद्युत नगरी सारणी में

Kangana Ranaut Dhakad Team

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी इलाके में धाकड़ फिल्म की शूटिंग होने वाली है। इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका निभाने वाली है। इसके लिए कंगना अपनी टीम के साथ सारणी पहुंच चुकी है। डायरेक्टर रजनीश घई की मेगा बजट फिल्म धाकड़ की लीड रोल में हीरोईन कंगना रनौत फिल्म की शूटिंग करने के लिए विद्युत नगरी सारणी पहुंच गई है। यहां पर कोल माफिया से जुड़े दृष्यों को फिल्माया जाएगा।

इसको लेकर कंगना ने एक एक्शन सीन की शूटिंग का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही कंगना ने लिखा कि इस तरह का जुनून और काम के प्रति प्रतिबद्धता जो कलाकार और तकनीकि लोग व्यक्त करते हैं, यह सिर्फ पैसे के लिए नहीं है। उन्होंने रजनीश घई और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए लिखा कि यह मेरी टीम के लिए एक प्रशंसात्मक ट्वीट है, वे कोयला खदानों में एक एक्शन सीक्वेंस के लिए महीनों से तैयारी कर रहे हैं, जबकि मैं आलसी अपना गेस्ट अपीयरेंस देने यहां पहुंची हूं। जबकि रजनीश घई कुछ दिनों से इस स्थान पर रह रहे हैं।


गौरतलब हो कि सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट सारणी के कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयले की कालाबाजारी पर आधारित फिल्म धाकड़ की शूटिंग होनी है। इसको लेकर फिल्म से जुड़े लोगों द्वारा लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इतना ही नहीं फिल्म से जुड़े लगभग सभी कलाकार सारणी और आसपास के क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। खास बात यह है कि यह पहला अवसर है जब सारणी में किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है। इसको लेकर आसपास के रहवासियों में खासा उत्साह है।

Exit mobile version