News Room Post

कंगना रनौत को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, BMC की कार्रवाई पर लगाई रोक

kangana office

मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) में जारी तकरार के बीच एक्ट्रेस ने हाई कोर्ट (HC) का रुख किया। जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी (BMC) की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इसी के साथ कंगना रनौत को बड़ी राहत मिली है।


बता दें कि इस मामले में कंगना के वकील रिजवान ने हाई कोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने दलील दी थी कि बीएमसी कोर्ट के आदेश का इंतजार तक नहीं किया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालांकि कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिराया दिया गया है।

बीएमसी ने आज कंगना रनौत के ऑफिस पर अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस लगाया और उसके तुरंत बाद उनके ऑफिस में अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक बीएमसी ने अवैध हिस्से को गिरा दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब कंगना और संजय राउत के साथ हुई बयानबाजी के दौरान कंगना ने मुंबई शहर की तुलना पीओके से की थी, जिसे लेकर लोगों ने काफी आपत्ति जताई थी। वहीं, एक बार फिर कंगना रनौत ने मुंबई शहर को पीओके बताया है।

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी साझा की है, जिसमें बृहनमुंबई महानगरपालिका मुंबई में स्थित उनके ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर तोड़फोड़ करती नजर आ रही है। दरअसल, बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर कंगना को 24 घंटों में ही दूसरा नोटिस भेजा था।

Exit mobile version