News Room Post

कंगना पर फैमिली वकील के आरोप के बाद अब सुशांत की बहन ने कही ये बात

Shweta Singh Kangna Ranaut

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार रखने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को सुशांत की बहन श्वेता का समर्थन मिला है। कंगना को लेकर श्वेता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह कंगना के खिलाफ दिए गए अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं।

दरअसल कुछ दिन पहले वकील विकास सिंह ने कंगना को लेकर कहा था कि, ‘‘वे सिर्फ अपना एजेंडा चला रही हैं और उन लोगों पर निशाना साध रही हैं, जिनके साथ उनके पर्सनल इश्यूज हैं। वे अपनी ही ट्रिप पर जा रही हैं। परिवार की ओर से दर्ज कराई एफआईआर का इन दावों से कोई लेना-देना नहीं है। सुशांत भेदभाव का शिकार हुए होंगे, लेकिन इस केस में यह जांच का प्राइमरी कोर्स नहीं हो सकता। इसका छोटा-मोटा योगदान हो सकता है, लेकिन मुख्य केस यह है कि रिया और उनकी गैंग ने कैसे सुशांत को एक्सप्लॉयट किया और उन्हें खत्म कर दिया?”

उन्होंने कहा था कि, ‘‘वे (कंगना) जो मुद्दा (नेपोटिज्म) उठा रही हैं, वह सही है। वे इंडस्ट्री की सामान्य समस्या के बारे में बात कर रही हैं। सुशांत भी इससे (नेपोटिज्म) जूझे होंगे, लेकिन कंगना न सुशांत की दोस्त हैं और न ही उनका प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वे जो कर रही हैं, सिर्फ अपने लिए कह रही हैं।’’ इसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना रनोट को ट्रोल किया जाने लगा था। साथ ही उन्हें बायकॉट करने की मांग भी उठने लगी थी।

अब इस बयान को लेकर सुशांत की बहन सफाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘‘मैं भाई के सभी योद्धाओं को सलाम करती हूं। आप सब हमारी ताकत हैं और हर तरह से असली हीरो हैं। फिलहाल हमारा लक्ष्य असली वजह के लिए एकजुट रहने का होना चाहिए। एकता और समझदारी का आग्रह करती हूं।”

इस ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा कि, ‘‘शुक्रिया श्वेता दी। शुक्रिया आपके इतने अच्छे शब्दों के लिए। हमेशा की तरह संदिग्ध हरकत कर रहे हैं। मेरे खिलाफ सभी अफवाहों को विफल करने के लिए शुक्रिया।”

इसके अलावा वकील विकास सिंह ने भी अपने बयान पर सफाई दी और कहा, ‘‘मुझे या किसी को भी कंगना से कोई शिकायत नहीं है। कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है। सुशांत भी इसके विक्टिम रहे होंगे। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि सुशांत की मौत की वजह उस वक्त यह (भेदभाव) नहीं लग रही थी, लेकिन अगर इसे लेकर कोई डायरेक्ट लिंक निकलती है तो सीबीआई उसकी भी जांच करेगी।”

Exit mobile version