News Room Post

Kangana Ranaut: कंगना रनौत को मिला अपने सपनों का राजा!, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखी ये बात

Kangana Ranaut

नई दिल्ली। कंगना रनौत बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। एक्ट्रेस जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं उससे कई ज्यादा चर्चा उनके बयानों की होती है। एक्ट्रेस न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि देश से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय लोगों के सामने रखती है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut)बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर दिए गए अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ताकतवर लोग हैं जो कि लोगों के करियर से खेलते हैं। जो उनकी बात नहीं मानता वो उनका करियर खत्म करने में लगे जाते हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसे पढ़ने से बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। हर कोई उनसे यही कह रहा है कि क्या आपको प्यार तो नहीं हो गया है। तो चलिए अब आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्या है कंगना रनौत की पोस्ट में जिससे वो चर्चा में आ गई हैं।

क्या है एक्ट्रेस की इस पोस्ट में…

बॉलीवुड एक्ट्रेस यूं तो अपने हर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ही चर्चा में रहती हैं लेकिन अब जो पोस्ट उनकी सामने आई है उसमें उन्होंने एक ऐसी बात लिखी है जिसे पढ़ने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि शायद एक्ट्रेस प्यार में है। बता दें, कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों को एक्ट्रेस ने कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘इश्क़ वो आतिश है ग़ालिब लगाने से लगती नहीं और बुझाने से बुझती नहीं’। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में रेड हार्ट इमोजी भी शेयर की है।

इन तस्वीरों में कंगना रनौत को पिंक कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस तस्वीरों में नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ दिया गया रोमांटिक कैप्शन यूजर्स को ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या एक्ट्रेस को प्यार तो नहीं हो गया है। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट करते हुए सवाल कर रहे हैं, ‘आखिर कौन है वो जिसने आपका दिल चुरा लिया है’।

कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि आखिर अब एक्ट्रेस को अपना पार्टनर मिल ही गया है। खैर कंगना रनौत के इस पोस्ट की सच्चाई क्या है ये तो वो खुद ही अच्छे से बता सकती हैं। अब देखना होगा कि कब एक्ट्रेस इस पोस्ट का मतलब खुद खुलकर समझाएंगी।

Exit mobile version