News Room Post

Kangana Ranaut: कंगना रनौत बदलने जा रही हैं 50 साल पुराना इतिहास, दशहरा के मौके पर करेंगी रावण दहन

नई दिल्ली। बॉलीवुड की क़्वीन कंगना रनौत एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई हैं। इस बार एक्ट्रेस कंगना रनौत दशहरा के मौके पर 50 साल पुराना इतिहास बदलने जा रही हैं। कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। अभिनेत्री ने बताया कि वो 24 अक्टूबर के दिन दिल्ली के लाल किला स्थित रामलीला में हिस्सा लेंगी। सिर्फ यही नहीं कंगना रनौत लव कुश रामलीला के समापन के बाद यहां वो करेंगी जो इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ। कंगना रनौत लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले रामलीला में रावण के पुतले का दहन करेंगी और ऐसा करने वाली कंगना पिछले 50 सालों के इतिहास में पहली महिला होंगी।

वीडियो जारी कर कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद ये जानकारी दी है। कंगना ने इस वीडियो में कहा- ‘नमस्ते दोस्तों… 24 अक्टूबर को मैं लाल किला स्थापित रामलीला में हिस्सा लेने आ रही हूं। मैं सिर्फ हिस्सा ही नहीं लुंगी बल्कि रावण दहन भी करूंगी। बुराई पर अच्छाई की जीत स्थापित करूंगी।’ वहीं वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा- ‘लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई महिला रावण के पुतले को आग लगाएगी।’

पिछले साल प्रभास ने किया था रावण दहन

दिल्ली के इस प्रसिद्ध लव कुश राम लीला कमिटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा- ‘महिला आरक्षण विधेयक पास होने बाद समिति ने ये निर्णय लिया है। हर साल हम अपने इस कार्यक्रम में किसी न किसी वीआईपी को बुलाते हैं। पिछले साल हमने एक्टर प्रभास को बुलाया था जिन्होनें रावण का दहन किया था। इससे पहले हमारे प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस बार कंगना रनौत रावण का दहन करने वाली है। हमारे 50 सालों के आयोजन में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई महिला रावण दहन करेगी।’

आगे उन्होंने कहा कि- ‘लव कुश रामलीला समिति महिलाओं के लिए सामान अधिकार चाहती है। आज जीवन के हर क्षेत्र महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है लेकिन अभी भी लंबा रास्ता तय करना है। ये विधेयक देश और समाज के विकास में मददगार साबित होगा।’

इसी हफ्ते रिलीज होगी ‘तेजस’

बता दें कि, कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ इस हफ्ते सिंनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। तेजस 27 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस फिल्म में कंगना ने एक महिला एयरपोर्ट पायलट की भूमिका निभाई है। इसके बाद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी आने वाली है, जिसमें उन्होंने भारत की प्रथम और अब तक कि केवल एक महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।

Exit mobile version