नई दिल्ली। बीटाउन क्वीन कंगना रनौत और निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बीच की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। करण के हम झुकेंगे नहीं वाले पोस्ट के बाद अब कंगना ने करण पर बैक फायर किया है…हालांकि करण ने पिछले पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन कंगना ने सीधे तौर पर करण पर हमला बोला है और भी उनके नाम और फोटो के साथ। तो चलिए जानते हैं कि करण के झुकेंगे नहीं, डरेंगे नहीं वाले पोस्ट को लेकर कंगना ने क्या कहा है।
कंगना ने करण को कहा- चाचा चौधरी
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करण के पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर और करण जौहर की फोटो पोस्ट कर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। कंगना ने लिखा- एक वक्त था जब चाचा चौधरी नेपो किड्स के साथ मिलकर नेशनल टेलीविजन पर मुझे बेइज्जत और बुली करता था क्योंकि मुझे ठीक से इंग्लिश बोलनी नहीं आती थी..। आज उनकी हिंदी देखकर ख्याल आया,..अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है…आगे-आगे देखो होता है क्या। ये पहला मौका नहीं है कि कंगना ने करण को चाचा चौधरी के नाम से संबोधित किया हो। इससे पहले भी वो कई पोस्ट में करण को चाचा चौधरी कह चुकी हैं।
करण ने भी किया था कंगना के कपड़ों पर कमेंट
इससे पहले कंगना ने प्रियंका की आड़ में करण जौहर पर हमला बोला था और सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट किए थे। प्रियंका ने कहा था कि उन्हें जानबूझकर बॉलीवुड से साइड लाइन करने की कोशिश की गई, और इसलिए उन्हें हॉलीवुड आना पड़ा। पीसी की इसी बात का सपोर्ट करते हुए कंगना ने करण जौहर पर पीसी को परेशान करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने लिखा था-“मीडिया ने करण जौहर और पीसी के विवाद के बारे में बहुत कुछ लिखा, क्योंकि करण जौहर और शाहरुख की दोस्ती थी। मूवी माफिया हमेशा कमजोर बाहरी लोगों की तलाश में रहते हैं.. उन्होंने पीसी में एक सही पंचिंग बैग देखा और पीसी को परेशान होकर हॉलीवुड जाना पड़ा।”