News Room Post

मुंबई पुलिस की FIR के खिलाफ कंगना रनौत ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा

बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली (Rangoli) के खिलाफ मुंबई पुलिस (Bombay Police) ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसे रद्द कराने के लिए एक्ट्रेस ने अब बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) का दरवाजा खटखटाया है।

kangana ranaut fi

मुंबई। बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली (Rangoli) के खिलाफ मुंबई पुलिस (Bombay Police) ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसे रद्द कराने के लिए एक्ट्रेस ने अब बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी जिसमें उनके खिलाफ देशद्रोह और हिंसा फैलाने का आरोप है।

अब कंगना ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने अपने और बहन रंगोली के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कराने की मांग की है। अस मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा।

बता दें कि मुंबई पुलिस ने ये एफआईआर कंगना के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के जरिए समाज में नफरत फैलाने के आरोप में दर्ज की गई है। बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के बाद दर्ज हुई एफआईआर में राजद्रोह का आरोप भी है। इतना ही नहीं मजिस्ट्रेट अदालत ने मुंबई पुलिस को निर्देश भी दिए थे कि कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ जांच की जाए।

इससे पहले मुंबई पुलिस ने कंगना और रंगोली को पिछले हिफ्ते तीसरी बार समन जारी किया, जिसमें 23 और 24 नवंबर को अपना बयान दर्ज कराने को कहा था।

Exit mobile version