News Room Post

Kangana Ranaut will be seen in Ayodhya: कंगना रनौत को आया अयोध्या से आमंत्रण, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी एक्ट्रेस

नई दिल्ली। आख़िरकार लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। आने वाले 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है और इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। इस कार्यक्रम में देशभर से कई दिग्गज हस्तियां हिस्सा लेने के लिए पहुंचने वाली हैं, जिसके मद्देनजर इन हस्तियों को आमंत्रण भेजने का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है। बता दें कि अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के इस भव्य कार्यक्रम में 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इन मेहमानों की लिस्ट में रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता बनने वाली दीपिका चिखलिया समेत अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार और जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी के साथ-साथ निर्माता महावीर जैन का नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और ऋषभ शेट्टी जैसे साऊथ के एक्टर भी कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। अब खबर आ रही है कि इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

राम लला की घर वापसी के इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अब अभिनेत्री कंगना रनौत को भी आमंत्रण भेजा चुका है। दरअसल, जब से इस कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने वाले मेहमानों के नाम सामने आये और इस लिस्ट से कंगना का नाम गायब देखने के बाद से लगातार लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा था कि क्या वाकई कंगना रनौत को आमंत्रित नहीं किया गया है? खुद को बार-बार सनातनी बताने वाली कंगना रनौत क्या वाकई सनातन धर्म के इस सबसे बड़े त्यौहार का हिस्सा नहीं बन पाएंगी?

लेकिन अब इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए आपको बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है। कंगना 22 जनवरी को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या पहुंचेंगी।

Exit mobile version