News Room Post

West Bengal: बंगाल हिंसा पर कंगना का फूटा गुस्सा, कहा- मोदी जी प्लीज इन्हें अपना विराट रूप दिखाइए

West Bengal: वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल में भाजपा समर्थकों के साथ हो रही हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपना विराट रूप दिखाने को कहा है। बता दें कि कंगना रनौत अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। इससे पहले कंगना रनौत ने बंगाल चुनाव को लेकर 02 मई को मतगणना के दिन भी कई ट्वीट किए थे।

kangana ranaut

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal)  में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद भी हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंगाल में रविवार को आए चुनाव नतीजों में सत्तारूढ़ टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा व आगजनी का दौर जारी है।  इन घटनाओं में अबतक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल में भाजपा समर्थकों के साथ हो रही हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपना विराट रूप दिखाने को कहा है। बता दें कि कंगना रनौत अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। इससे पहले कंगना रनौत ने बंगाल चुनाव को लेकर 02 मई को मतगणना के दिन भी कई ट्वीट किए थे।

कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा, ‘यह भयानक है … हमें गुंडई को खत्म करने के लिए सुपर गुंडई की जरूरत है … ये लोग एक राक्षस की तरह हैं, मोदी जी प्लीज इन्हें अपना विराट रूप दिखाइए, जो 2000 की शुरुआत में दिखा था।’ बता दें कि कंगना ने भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये बात कही है।

अभिनेत्री कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘भाजपा ने असम और पुडुचेरी जीता। लेकिन कोई हिंसा की सूचना नहीं मिली है। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में जीती, सैकड़ों हत्याए और बंगाल में हिसा हो रही है। लेकिन फिर भी मोदी फासीवादी हैं और ममता एक धर्मनिरपेक्ष नेता हैं। अब बहुत हो गया है।”

Exit mobile version