नई दिल्ली। कंगना रनौत बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस है। अपनी दमदार फिल्मों के लिए कंगना रनौत को कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं। वैसे तो एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपने काम का सिक्का जमा चुकी है ही साथ ही अपने बयानों को लेकर भी वो काफी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अब अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। फैंस इस पोस्ट को देखने के बाद हैरान रह गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है ऐसा आखिर एक्ट्रेस की इस पोस्ट में…
क्या है कंगना की इस पोस्ट में ऐसा
कंगना रनौत ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक महिला खेतों में काम करते हुए नजर आ रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने बताया कि ये महीला कोई और नहीं बल्कि उनकी मां है। कंगना ने बताया कि खेतों में काम कर रही ये महिला मेरी मां है जो कि हर दिन 7 से 8 घंटे खेतों में इसी तरह काम करती है। कंगना ने अपनी पोस्ट में बताया है कि मेरी मां न सिर्फ आम लोगों की तरह रोजाना खेतों में काम करती है बल्कि आज भी मेहमानों के आने पर उनके लिए खाना और चाय बनाती है।
Yeh meri Mata ji hain roz 7-8 ghante kheti karti hain, aksar ghar pe log aate hain aur unse kehte hain humein Kangana ki mummy se milna hai, badi vinamrta se haath dhokar woh unhein chai pani dekar kehti hain, Main he unki Maa hoon, unki aankhein fati reh jati hai, woh hairan 1/2 pic.twitter.com/RTQX1jIG93
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 26, 2023
लग्जरी लाइफ से दूर भागती हैं मां- कंगना
कंगना रनौत ने आगे अपनी पोस्ट में बताया कि जब वो उन्हें लग्जरी लाइफ जीने के लिए कहती हैं तो मां डांट फटकार लगा देती हैं। वो जैसी हैं वेसे ही जीना चाहती हैं वो मुंबई या बाहर कहीं नहीं जाना चाहती। सीधा-साधा जीवन जीना चाहती हैं। कंगना रनौत ने आगे ये भी बताया कि कई बार जब लोग उनकी मां से मिलने जाते हैं और पूछते हैं कि कंगना की मां से मिलना है तो वो जब बताती हैं कि मैं ही कंगना की मां हूं तो लोग हक्के-बक्के होकर उनके पैर पकड़ लेते हैं।
Please note my mother is not rich because of me, I come from a family of politicians, bureaucrats and businessmen. Mom has been a teacher for more than 25 years, film mafia must understand where my attitude comes from and why I can’t do cheap stuff and dance in weddings like them https://t.co/SH8eUfe8ps
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 27, 2023
अब एक्ट्रेस की ये पोस्ट काफी चर्चा में आ गई है। इस पोस्ट को देख लोग कंगना की मां की सादगी को लेकर बात करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कंगना की मां सच्ची इंसान हैं जो कि मोह माया में नहीं सादा जीवन जीना पसंद करती हैं।