News Room Post

The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता से सदमे में बॉलीवुड, ए-लिस्ट स्टार्स की चुप्पी पर कंगना रनौत ने तंज कसते हुए कहा “चमचे…”

The Kashmir Files: 'द कश्मीर फाइल्स' ने रिलीज से साथ ही हर तरफ तहलका मचा दिया है। करीब 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म को जहां एक और दर्शकों का प्यार मिल रहा है तो वहीं दूसरी और देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी फिल्म की तारीफ की।

kangana ranaut

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीते कुछ समय से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर हमलावर थी। कंगना न सिर्फ एक्ट्रेस पर बल्कि उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को लेकर भी बयानबाजी कर रही थी। अब एक बार फिर कंगना का वही रूप देखने को मिल रहा है। बस फर्क इतना है कि कंगना ने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की तारीफ की है बल्कि इस पर बॉलिवुड की तरफ से साधी गई चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

साल की सबसे सफल फिल्म होगी- कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम (Kangana Ranaut Instagram) स्टोरी पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिली रेटिंग शेयर करते हुए लिखा है, ‘The Kashmir Files को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में जो चुप्पी है, उस पर ध्यान दीजिए। सिर्फ कॉन्टेंट ही नहीं बल्कि इसकी कमाई भी अनुकरणीय है। इस फिल्म का इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट एक ऐसी केस स्टडी हो सकता है कि यह साल की सबसे सफल और लाभदायक फिल्म होगी।’

आपको बता दें, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रिलीज से साथ ही हर तरफ तहलका मचा दिया है। करीब 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म को जहां एक और दर्शकों का प्यार मिल रहा है तो वहीं दूसरी और देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी फिल्म की तारीफ की। बात फिल्म की कमाई की करें तो फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ की कमाई कर डाली। दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 8.50 करोड़ की कमाई रहा वहीं एक दिन पहले यानी वीकेंड पर फिल्म ने 14 करोड़ के आसपास कमाई की है।

Exit mobile version