News Room Post

Kangana Ranaut ने ट्विटर सीईओ पर साधा निशाना तो लोगों ने किया समर्थन

kangana ranaut fi

नई दिल्ली। बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। जिसकी वजह से वो लगातार सुर्खियों में रहती हैं। वो लगातार खुलकर उन चीजों का विरोध करती हैं जो उन्हें पसंद नहीं आती। ऐसा ही कुछ उन्होंने आज भी किया है। अब उन्होंने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्से पर निशाना साधा है। जैक डोर्से के साल 2015 के एक ट्वीट को कंगना ने शेयर किया है। इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं और लोग उन्हें जमकर सपोर्ट भी कर रहे हैं।

दरअसल, कंगना रनौत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को परमानेंट बैन करने पर अपना रिएक्शन दिया है। ट्विटर सीईओ ने साल 2015 में एपने ट्वीट में कहा था कि ट्विटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ खड़ा है। इस पर कंगना ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा, ” नहीं, आप ऐसा नहीं करते हैं। इस्लामवादी मुल्क और चीनी प्रोपेगेंडा ने आपको पूरी तरह खरीद लिया है। आप सिर्फ अपने फायदे के लिए स्टैंड लेते हैं। आप दूसरों के विचारों के प्रति बेशर्मी से असहिष्णुता दिखाते हैं। आप अपने लालच के प्रति एक गुलाम के सिवाय कुछ नहीं है। फिर से ऐसा प्रचार न करें। यह बहुत ही शर्मनाक है।”

खास बात ये है कि कंगना के इस ट्वीट पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया आ रही हैं और इसे काफी सपोर्ट किया जा रहा है। कोई उनके ट्वीट को सही बता रहा है तो कोई कह रहा है कि अब वक्त आ गया है कि भारत अपने सोशल मीडिया ऐप खुद बनाएं। यहां देखिए किसने क्या कहा-

Exit mobile version