News Room Post

Kangana Ranaut: फिर बढ़ी कंगना की मुश्किलें, कोर्ट ने दिया आदेश, अगर नहीं हुईं हाजिर तो होगी जेल

kangana_ranaut

नई दिल्ली। कंगना रनौत की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। दरअसल राइटर आशीष कौल ने एक्ट्रेस पर कॉपी राइट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। आशीष ने कंगना पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था, जिसे लेकर कंगना के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अवमानना ​​याचिका दाखिल की गई थी। वहीं इस मामले में आशीष के वकील अदनान शेख और योगिता जोशी ने भी अपना बयान देते हुए कहा था कि हमने एक लेटर जावेद अख्तर जी को भेजा और उनके जवाब से हमें पता चला कि पासपोर्ट एप्लीकेशन के लिए जो फैक्ट्स बताए गए वो सही नहीं हैं और ये बहुत बड़ा अपराध है। हम ये बात हाई कोर्ट में पेश करेंगे और अगर अपराध साबित हो जाता है तो इसका परिणाम भी जरूर निकलेगा।

गौरतलब है कि कंगना ने कुछ दिनों पहले फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स द लीजेंड ऑफ दिद्दा की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म की कहानी एक किताब पर आधारित है, और उस किताब के लेखक हैं आशीष कौल। वहीं इस पर आशीष कौल ने कंगना के खिलाफ कॉपी राइट उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। वहीं अब यह केस कोर्ट तक पहुंच गया है।

कंगना पर लगा मानहानि का केस

यह तो ताजा मामला है, लेकिन इसके अलावा भी कंगना पर एक और केस चल रहा है। यह केस मानहानि का है, जोकि जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ दर्ज करवाया है। कोर्ट ने कंगना को अगली सुनवाई में पहुंचने के आदेश दिए हैं। बता दे कि केस की अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी और इसके लिए कोर्ट ने कंगना को चेतावनी भी दी है। कोर्ट का कहना है कि अगर कंगना कोर्ट में पेश नहीं हुईं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट भी जारी किया जा सकता है। तो इसका मतलब कंगना जो फिलहाल बुडापेस्ट में धाकड़ की शूटिंग कर रही हैं, उन्हें वो बीच में छोड़कर भारत आना होगा। यदि वह भारत नहीं आईं तो यह उनके लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है।

केस का फिल्मों पर असर

बताया गया है कि कि पासपोर्ट रिन्यूअल ना होने की वजह से कंगना पहले ही शूटिंग के लिए देरी से पहुंची थीं। हालांकि तब तक बाकी सीन्स की शूटिंग पूरी की गई थी। अभी भी कंगना फिल्म की शूटिंग से जुड़ी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अभी जारी है, यानी कंगना का काम अभी भी चल रहा है। ऐसे में यदि कंगना स्वदेश वापिस आती हैं तो उनके काम पर इसका असर देखा जा सकता है।

Exit mobile version