News Room Post

Kangana Ranaut Birthday: 35 की हुईं कंगना रनौत, जानिए क्यों छोड़ दिया था एक्ट्रेस ने 16 की उम्र में घर

नई दिल्ली। किसी भी मुद्दे पर बेबाक बोलने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने बड़बोलेपन की वजह से सुर्खियों में रहने वाली कंगना का जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पास मौजूद ‘सूरजपुर’ (भाबंला) में हुआ था। अपनी अदाकारी से मशहूर एक्ट्रेस के पिता ‘अमरदीप रनौत’ नहीं चाहते थे कि कंगना फिल्मों में जाएं। वो कंगना को एक डॉक्टर बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कंगना का एडमीशन चंडीगढ़ के ‘डीएवी स्कूल’ में करवाया था, लेकिन कंगना का इसमें जरा भी मन नहीं लगा। हालांकि, कंगना को स्कूल में होने वाली एक्टिविटीज में काफी दिलचस्पी थी। स्कूल के दौरान वो फंक्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थीं। कहा जाता है कि कंगना अपने स्कूल फंक्शन्स की जान थीं। स्कूल के समय से ही रैंप वॉक और मॉडलिंग में उनकी दिलचस्पी रही थी। अपने इसी शौक के चलते उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिया था और हॉस्टल छोड़कर पीजी में रहने लगी थीं। जब ये बात उनके पिता अमरदीप को पता चली तो उन्होंने कंगना की पिटाई कर दी। इसके अलावा जब कंगना ने अपने पिता को अपने एक्टिंग के शौक के बारे में बताया तो उनके पिता ने गुस्से में आकर उन्हें घर से निकल जाने के लिए कह दिया था।

इसके बाद कंगना बिना किसी फाइनेंशियल सपोर्ट के 16 साल की उम्र में ही घर से निकल गई थीं और शिमला से दिल्ली आ गई थीं। कंगना की इन बातों से नाराज होकर उनके पिता ने कई सालों तक उनसे बात नहीं की थी। दिल्ली आने के बाद कंगना ने मॉडलिंग की दुनिया में नाम बनाने के लिए काफी संघर्ष किया, इसके अलावा उन्होंने ‘अस्मिता थियेटर’ ग्रुप के साथ जुड़ कर काफी काम किया। उन्होंने इस दौरान कई मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए। गौरतलब है कि कंगना शबाना आजमी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड पाने वाली अभिनेत्री हैं। कंगना को 4 नेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है, वहीं शबाना आजमी को 5 नेशनल अवॉर्ड प्राप्त हैं। कंगना रनौत का एक और किस्सा काफी मशहूर है, जब उन्होंने 2 करोड़ जैसी बड़ी रकम के ऑफर को भी ठुकरा दिया था। कहा जाता है कि कंगना ने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को न केवल मना कर दिया था, बल्कि फेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों का विरोध भी किया था।

किसी समय में पढ़ाई में रूचि न रखने वाली कंगना की पढ़ाई में रूचि उनके 27 साल की उम्र में आने के बाद जागी और फिल्म ‘क्वीन’ की सफलता के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के फिल्म स्कूल से पढ़ाई पूरी की। कंगना के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, इसके बाद उन्होंने ‘कृष’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘पंगा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनके टैलेंट और संघर्षों का ही नतीजा है कि आज कंगना किसी पहचान की मोहताज नहीं।

Exit mobile version