News Room Post

ट्विटर अकाउंट पर अस्थायी प्रतिबंध लगने से भड़कीं कंगना रनौत, कहा- “तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी”

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से बैन हो गया है। बता दें कि कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। कई मुद्दों पर वो बेबाकी से ट्विटर पर अपनी राय देती रही हैं। यही वजह रही है कि अक्सर कंगना रनौत ट्विटर पर ट्रोल्स के निशाने पर भी रही हैं। वैसे इस तरह के ट्रोल्स का कंगना बखूबी जवाब भी देती हैं लेकिन इन सबके बीच अब ट्विटर ने कंगना के अकाउंट को लेकर सख्त कदम उठाया है। बता दें कि कंगना रनौत के आधिकारिक अकाउंट पर ट्विटर ने अस्थायी रूप से कुछ प्रतिबंध लगा दिये गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए कंगना ने एक ट्वीट में लिखा कि “लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कराया।”

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “वो लोग मुझे धमका रहे हैं। मेरा अकाउंट/ वर्चुअल आईडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है। मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापस आएगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी।”

बता दें कि इससे पहले कंगना ने वेब सीरीज तांडव को लेकर भी एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?’

Exit mobile version