News Room Post

RRKPK: ‘रॉकी और रानी…’ देखकर बौखलाई कंगना रनौत, करण को दी रिटायरमेंट की सलाह तो रणवीर को कह डाला कार्टून

नई दिल्ली। करण जौहर ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के जरिए करीब सात साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी की है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिकाओं वाली ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म को एक तरफ जहां क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक का बेहतरीन पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है तो वहीं कुछ लोग अब भी नेगेटिव प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इन लोगों की लिस्ट में पहला नाम शामिल है बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का। अब ये बात तो जगजाहिर है कि कंगना करण जौहर को बिलकुल पसंद नहीं करती हैं और उन्हें टारगेट करने का एक मौका भी नहीं छोड़ती हैं। तो एक बार फिर कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए बिना नाम लिए करण जौहर पर तंज कसा है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा!

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज होने के साथ ही कंगना रणौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर नोट लिखकर बिना नाम लिए इस फिल्म पर तंज कसा था। अब कंगना एक बार फिर इस फिल्म पर कटाक्ष करती हुई नजर आ रही हैं। कंगना ने इस फिल्म को ‘डेलीसोप’ तक बता दिया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा- ‘भारतीय दर्शक परमाणु हथियार की उत्पत्ति और परमाणु विज्ञान की पेचीदगियों पर तीन घंटे लंबी फिल्म देख रहे हैं, और यहां नेपो गैंग का वही सास बहू का रोना, लेकिन उन्हें डेली सोप बनाने के लिए 250 करोड़ की जरूरत क्यों है।’

कंगना यहीं नहीं रुकी और आगे लिखा- ‘दूसरी बार भी एक ही तरह की फिल्म बनाने के लिए करण जौहर को शर्म आनी चाहिए। खुद को भारतीय सिनेमा का ध्वजवाहक कहना, और लगातार इसे पीछे ले जाना। पैसा बर्बाद मत करो, यह इंडस्ट्री के लिए आसान समय नहीं है, रिटायर हो जाओ।’ इसके साथ ही कंगना ने कहा कि ‘अब युवा फिल्म निर्माताओं को नई और क्रन्तिकारी फ़िल्में बनाने दो।’

कंगना ने करण जौहर के बाद रणवीर सिंह को भी अपने निशाने पर लिया। एक्ट्रेस ने रणवीर को नॉर्मल कपड़े पहनने की सलाह तक दे डाली। कंगना ने कहा- ‘रणवीर सिंह को मेरी ईमानदारी से सलाह है कि उन्हें करण जौहर और उनके ड्रेसिंग सेंस से इम्प्रेस होना बंद कर देना चाहिए। भारतीय लोग किसी कार्टून जैसे दिखने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाते, जो खुद को हीरो बताता है।’

Exit mobile version