News Room Post

Friday release: कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ समेत भूत पुलिस होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे

thalaivii bhoot police

नई दिल्ली। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और पूर्व एक्ट्रेस जे. जयललिता के जीवन पर आधारित कंगना रनौत-स्टारर ‘थलाइवी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा कई और फिल्म हैं, जो आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जिसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

थलाइवी

जयललिता के किरदार में कंगना एकदम फिट लग रही है। ये कहना गलत नहीं है कि इस किरदार को कंगना के अलावा कोई नहीं निभा सकता। कंगना इस फिल्म में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जयललिता का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में उनकी जर्नी दिखाई जाएगी, वो कैसे एक्ट्रेस से पॉलिटिशन बनीं। कंगना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो रेट्रो स्टाइल के अलावा जयललिता के आइकॉनिक लुक में दिख रही हैं। ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

भूत पुलिस

मल्टीस्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ आज रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सैफ अली खान, यामी गौतम, जैकलीन फर्नाडिज और अर्जुन कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन पवन किृपलानी ने किया है, जिन्होंने पहले रागिनी एमएमएस और फोबिया बनाई है।

‘द क्रूड्स ए न्यू एज’

हॉलीवुड फिल्म ‘द क्रूड्स ए न्यू एज’ भी आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म के मुख्य पात्र ‘कल’ की तलाश में अज्ञात में चले जाते हैं, और इसी के साथ कहानी आगे बढ़ती है। फिल्म में कई नाम शामिल हैं जैसे निकोलस केज, एम्मा स्टोन, रयान रेनॉल्ड्स, कैथरीन कीनर, जो पिछली भूमिकाओं को दोहराएंगे। जोएल क्रॉफर्ड द्वारा निर्देशित ये फिल्म अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होगी।

Exit mobile version