नई दिल्ली। कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। अदाकारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना अधिकत्तर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड वालो को निशाना बनाकर उन पर तंज कसती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अभी हाल ही में करण जौहर को आड़े हाथ लिया था और उन्हें खूब खड़ी खोटी सुनाई थी। पदरअसल, प्रियंका चोपड़ा के बयान के बाद से हर किसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिस पर कंगना ने भी करण जौहर और शाहरुख खान को अपना निशाना बनाया था। कंगना रनौत के निशाने पर खान्स भी आए हैं लेकिन अब इसी बीच कंगना का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें वह आमिर खान के साथ अपनी दोस्ती को याद कर रही हैं।
कंगना ने आमिर खान के साथ अपनी दोस्ती को किया याद
दरअसल, कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई हैं, जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ अपनी दोस्ती को याद किया है। यह वीडियो आमिर खान के शो सत्यमेव जयते की हैं जहां कंगना कह रही हैं कि मेरे एक दोस्त की बेटी थी वो जो अश्लील आइटम सॉन्ग होते हैं उसके स्टेप रिहर्सल कर रही थी, उसपे तो क्यूट लगेंगे। लेकिन मैं सोच रही थी कि इसके जैसी इसकी मानसिकता बन जाएगी। वो इसके एक्सेप्टेंस के लिए चाहेगी कि ये चीज सराही जाती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि ‘मुझे भी कभी-कभी ये दिन याद आते है, जब आमिर सर मेरे बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे। जाने कहां गए वो दिन’..
आमिर सर ने मुझे मेंटोर किया है
वहीं कंगना ने आगे लिखा ‘एक बात तो पक्की है कि आमिर सर ने मुझे मेंटोर किया है। उन्होंने मेरी काफी सराहना भी की है। ऋतिक के केस से पहले उन्होंने मेरी पसंद को काफी शेप किया है, लेकिन उसके(ऋतिक) केस के बाद से उन्होंने अपनी लॉयलिटी क्लियर कर दी और एक महिला के खिलाफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री खड़ी हो गई।’ फिल्म कृष में प्रियंका के पहले कंगना को कास्ट करने को कहा गया था लेकिन कुछ कारणों से ऋतिक ने कंगना को लेने से मना कर दिया था तब से इनके बीच विवाद चल रहा हैं।