News Room Post

Kangana Ranaut: वियना आतंकी हमले पर बोलीं कंगना रनौत, ‘चुप्पी साधने की चुकानी पड़ती है कीमत’

kangana ranaut

नई दिल्ली। फ्रांस में हुए आतंकी हमले की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि रूस में एक आतंकी हमला हो गया और अब ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में भी मुंबई आतंकी हमले वाली स्टाइल में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस आंतकी हमले में 6 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। यूरोप में लगातार आतंकी हमले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में वियना में हुए हमले के बाद अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने यूरोप के देशों में पनप रहे ‘कट्टरपंथी आतंकवाद’ पर जमकर निशाना साधा।

कंगना रनौत ने सोमवार शाम को ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए हमले पर नाराज़गी जताते हुए ‘कट्टरपंथी आतंकवाद’ पर निशाना साधा है। बता दें कि वियना में कुछ बंदूकधारियों ने लॉकडाउन लागू होने से पहले बाहर घूम रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी। इस आतंकी हमले में एक हमलावर समेत कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य जख्मी हुए हैं।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने ट्वीट किया- “जब दिल्ली जल रही थी, बैंगलोर राख बन गया था, तब यूरोप ने एक शब्द नहीं कहा और धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ाया। और अब कट्टरपंथी आतंकवाद, यूरोप को एक कब्रिस्तान में बदलने के लिए निकल पड़ा है। लोगों को पता है कि दोहरे रवैये के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।”

वहीं एक अन्य ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा कि “हमें इस दुनिया को कट्टरपंथी आतंकवाद से मुक्त कराना होगा।”


फ्रांस के बाद ऑस्ट्रिया में हुआ इतना भयनाक आतंकी हमला

ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज़ ने कहा, ‘‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी पुलिस एक हमलावर को ढेर करने में सफल रही।’ हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे कि आतंकवादी हमें डराएं। हम हर तरीके से इन आतंकी हमलों से लड़ेंगे।’’

पुलिस ने बताया कि शहर की एक सड़क पर रात आठ बजे के बाद कई गोलियां चलाई गईं। गोलीबारी छह स्थानों पर हुई है। ऑस्ट्रिया के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि कई बंदूकधारी इसमें शामिल हैं और पुलिस का अभियान अब तक जारी है।

गृह मंत्री कार्ल नेहम्मर ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ को बताया, ‘‘यह एक आतंकी हमला लगता है।’’ उन्होंने कहा कि हमलावर राइफलों से लैस थे। सेना से शहर के अहम स्थलों की सुरक्षा करने को कहा गया है ताकि पुलिस हमलावरों का पीछा कर सके। वियना के मेयर माइकल लुडविंग ने कहा कि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से सात गंभीर रूप से जख्मी हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांसीसी ‘‘आज रात हमले से प्रभावित हुए ऑस्ट्रिया के लोगों की पीड़ा और दर्द को साझा करते हैं। फ्रांस के बाद, यह दूसरा मित्र राष्ट्र है जिसपर हमला हुआ है। यह हमारा यूरोप है… हम झुकेंगे नहीं।’’

Exit mobile version