News Room Post

Bollywood stars on BJP’s victory: “राम आए हैं…”, बीजेपी की जीत पर खुश हुईं कंगना तो अनुपम खेर ने दी PM मोदी को बधाई

नई दिल्ली। आज 4 राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं। अभी तक बीजेपी तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जीत रही है और कांग्रेस एक राज्य पर ही सिमटकर रह गई है। बीजेपी के दफ्तरों में खुशी का माहौल है। अब चुनाव है और बॉलीवुड का रिएक्शन न आए, ऐसा तो हो नहीं सकता है। कंगना समेत कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी राय देते हैं। अब बीजेपी की जीत पर कंगना, अनुपम खेर और हेमा मालिनी का रिएक्शन सामने आया है। तीनों स्टार्स ही बीजेपी की जीत पर खुश हैं।

कंगना ने कहा- राम आए हैं

पहले बात करते हैं कंगना रनौत की जो हमेशा से पीएम मोदी की तारीफ करती दिखती हैं। अब 3 राज्यों में जीत के बाद कंगना ने गीता के माध्यम बीजेपी को जीत की बधाई दी है और पीएम मोदी को भगवान राम बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ” गीता में श्री कृष्ण ने कहा है, जो मेरा भक्त है मुझमें लीन है वो मैं हूं, उसमें और मुझमें कोई अंतर नहीं, इतने प्यारे और शांत भगवान हैं हमारे !! कोई सिर कलम करता है कोई कोड़े मारता है कुछ नहीं, आप भी आ जाओ हमारी टीम में…इसके अलावा मेरे उद्धरण का मतलब था, अयोध्या में मोदी जी राम जी को लेके आये हैं तो जनता उनको लेके आयी है…लेकिन जो आपने समझा वो भी गलत नहीं । इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी का जीत की गारंटी वाला पोस्टर शेयर किया है और लिखा है- राम आए हैं…।

अनुपम खेर ने भी दी बधाई

वहीं अनुपम खेर ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन अप्रत्याशित तौर पर बीजेपी को जीत पर बधाई जी हैं। उन्होंने लिखा- जीत और मुश्किलें दोनों ही बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं..क्योंकि वहीं उसे बेहतरीन तरीके से संभाल सकते हैं।

इसी बीच एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बीजेपी की जीत पर अपनी खुशी शेयर की हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बहुत ही खुशी हो रही है कि हम(भाजपा) तीनों राज्यों में जीत चुके हैं।”

Exit mobile version