नई दिल्ली। कंगना रनौत ट्विटर पर वापसी कर चुकी हैं और वापसी के साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार पठान फिल्म को लेकर अपनी राय रख रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस की फिल्म इमरजेंसी भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म से जुड़े टीजर और पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं। हाल ही में इमरजेंसी की शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म की रैप अप पार्टी रखी गई थी, जिसमें फिल्म से जुड़े सभी किरदार मौजूद थे। इसी पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कंगना सिद्धू मूसेवाला के गाने पर डांस कर रही हैं।
कंगना का अनदेखा डांस
वीडियो में कंगना ने ब्लैक आउटफिट पहना है और हाथ में एक गिलास ले रखा है। वीडियो के बैकग्राउंड में सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 चल रहा है, जिस पर कंगना जबरदस्त तरीके से थिरकती दिख रही हैं। कंगना का डांस देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितना खुलकर डांस कर रही हैं और खुश हैं लेकिन कंगना की छवि एक कट्टर हिंदुत्व वाली है जो लगभग हर ट्वीट में जय श्री राम और भारत की संस्कृति की बात करती हैं, ऐसे में कंगना का ये डांस वीडियो उनका अलग ही अवतार दिखाता है। क्या कंगना भारत की इसी संस्कृति के बारे में बात करती थी। खैर ये फैसला हम सोशल मीडिया की जनता पर छोड़ते हैं कि वो कंगना का डांस किस तरह से लेती है।
कट्टर हिंदुत्व की अध्यापिका एवं भक्तो की दीदी,
भारतीय संस्कृती का नया अध्याय पढाते हुये,
हाथ में सोमरस और नशे में चूर,
क्या, यही है नया भारत…?#KangnaRanaut #AndhBhakt pic.twitter.com/ESzYAsYHEU— Deepak (@dipakgole2803) January 27, 2023
बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा रही कंगना की फिल्में
वैसे तो कंगना की गिनती बी टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही है। एक्ट्रेस की धाकड़ फिल्म तो अपना बजट तक नहीं निकाल पाई। अब एक्ट्रेस फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह दिखने की कोशिश की है। एक इंटरव्यू में कंगना ने खुद इस बात का खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने प्रॉपर्टी गिरवी रखी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंगना इस फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर रही हैं और फिल्म को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखा है।