News Room Post

Chetna Raj death: कन्नड़ टीवी अभिनेत्री चेतना राज की मौत, निजी अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी के दौरान गई जान

Chetna Raj death: बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को एक दिन पहले यानी सोमवार को 'फैट फ्री' सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन शाम को अभिनेत्री की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। अभिनेत्री चेतना के फेफड़ों में पानी जमा होने लगा और उनका निधन हो गया।

Chetna Raj death

नई दिल्ली। कन्नड़ टीवी अभिनेत्री चेतना राज की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो प्लास्टिक सर्जरी के दौरान हुई गलती की वजह से उनकी जान गई है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को एक दिन पहले यानी सोमवार को ‘फैट फ्री’ सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन शाम को अभिनेत्री की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। अभिनेत्री चेतना के फेफड़ों में पानी जमा होने लगा और उनका निधन हो गया।

डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री चेतना राज ने अपनी इस सर्जरी के बारे में माता-पिता को जानकारी नहीं दी थी। अपने दोस्तों के साथ ही वो अस्पताल चली गई थीं। वहीं, अब चेतना की मौत के बाद माता-पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डॉक्टर की गलती की वजह से उनकी बेटी की मौत हो गई है।

आपको बता दें कि अभिनेत्री चेतना की बॉडी फिलहाल उसी अस्पताल में है जहां उनकी जान गई है। बाद में एक्ट्रेस की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रमैया हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। चेतना राज कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस थीं।

Exit mobile version