News Room Post

Kantara: तरन आदर्श ने क्यों कहा कि कांतारा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की आंखो पर बंधी पट्टी खोल दी है

नई दिल्ली। कांतारा (Kantara) फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड सेट किया है। कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म ने सभी भाषाओं में अच्छा कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने जहां दक्षिण भाषा में अच्छा प्रदर्शन किया है वहीं हिंदी में भी इस फिल्म ने करीब 67 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस कर लिया है। कांतारा एक ऐसी फिल्म बन गई है जो रिलीज़ के कई हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। जहां बॉलीवुड की कई फिल्म फ्लॉप पर फ्लॉप देती जा रही हैं। ऐसे में कांतारा ने हिंदी नहीं बल्कि अन्य सभी भाषाओं में फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाया है। कांतारा फिल्म ने 300 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है। बॉलीवुड (Bollywood) की फ्लॉप फिल्मों के चलते, कांतारा फिल्म को लेकर मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने क्या कुछ कहा है यहां हम यही बताने वाले हैं।

फ़िल्मी फीवर यूट्यूब को दिए गए एक इंटरव्यू में तरन आदर्श ने कांतारा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Kantara Box Office Collection) को लेकर अपनी बात रखी है। तरन आदर्श ने कहा है,“कांतारा सिर्फ कन्नड़ वर्जन में ही नहीं हिंदी और तेलुगु वर्जन में भी ब्लॉकबस्टर हो गई है। ये फिल्म रुकने या थमने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म ने फिल्म इंडस्ट्री के आंखो पर बंधी पट्टी को खोल दिया है। मैं बॉलीवुड की बात कर रहा हूं| जो ये सोचते हैं कि बड़े स्टार को ले लो, बड़े लोकेशन पर शूट कर लो, सब कुछ बड़ा सा दिखा दो तो आप बड़ी भीड़ इकट्ठी करने में कामयाब होंगे, लेकिन ये बात गलत साबित हुई। इस साल कांतारा, कश्मीर फाइल्स और कार्तिकेय 2 तीनों ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। आज बॉलीवुड की फिल्म उतना नहीं कमा पा रही हैं जो बिजनेस कांतारा कर रही है।”

आगे तरन ने कहा कि “बॉलीवुड और हिंदी फिल्में वही घिसी पिटी कहानी कहती हैं। जबकि कांतारा लोगों को एक अलग दुनिया में ले जाती है। साउथ की फिल्म ने कुछ नया देने का प्रयास किया है और वो सफल रहा है। कंटेंट बोलता है। इस फिल्म की चलने की वजह है क्योंकि इस फिल्म का कंटेंट नया था और विशिष्ट था।” तरन आदर्श ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कांतारा फिल्म ने बॉलीवुड की आंखो पर बंधी को खोल दिया है। जिस तरह से बॉलीवुड सिर्फ पैसा खर्च करना जानता है और कंटेंट पर ध्यान नहीं रखता है। वही कारण है कि बॉलीवुड की अधिकतर फिल्म फ्लॉप हो रही हैं और कांतारा जैसी फिल्म हिट हो रही हैं।

Exit mobile version