News Room Post

Kapil Sharma and Sunil Grover Fight: ”दोस्त दोस्त ना रहा” से लेकर ”सलामत रहे दोस्ताना हमारा” तक

Kapil Sharma and Sunil Grover Fight: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने पार्टी में कहा cheers, सुनील ग्रोवर ने कहा पुरानी लड़ाई से सीख लेकर किया कमेंट कहा संभलकर अब करेंगे पार्टी।

नई दिल्ली। ”दोस्त दोस्त ना रहा… ” से ”सलामत रहे दोस्ताना हमारा…” तक का सफर तय करने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर इन दिनों टॉक द टाउन बने हुए हैं दरअसल, कुछ दिनों पहले ही कपिल ने सुनील के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का प्रोमो शेयर कर सुनील ग्रोवर के साथ सुलह पर मुहर लगा दी थी कपिल और सुनील के दुबारा एक साथ आने से दोनों के ही फैंस बेहद खुश हैं ऐसे में अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने अपना ”दोस्ताना” दिखाया है जिसको लेकर ये दोनों फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं आइये जानते हैं क्या है बपुरा माजरा!

कपिल ने शेयर की फोटो

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अब एक बार फिर इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की है कपिल शर्मा ने अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन पार्टी से ये तस्वीरें शेयर की हैं इस तस्वीर में कपिल शर्मा के साथ और भी कई लोग नजर आ रहे हैं इन तस्वीरों में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं कपिल ने इन फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है- ”अभी तो पार्टी शुरू हुई है”

सुनील ग्रोवर ने किया कमेंट

कपिल शर्मा के इस पोस्ट पर अब खुद सुनील ग्रोवर ने कमेंट किया है सुनील ने लिखा है कि- ”हां लेकिन संभल के पार्टी करेंगे” बा एक्टर के इस कमेंट पर लोगों ने रिएक्शंस की भरमार लगा दी है लोगों ने इसपर हंसने वाली इमोजी भेजी है और लिखा है कि- ”हां सर नहीं तो फिर से पंगा हो जाएगा”

क्या था कपिल-सुनील का विवाद

याद दिला दें कि साल 2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद हो गया था। दरअसल, ”कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” की पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से एक शो करके वापस लौट रही थी कि तभी किसी बात को लेकर कपिल और सुनील के बीच फ्लाइट में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया। लेकिन बीते दिनों कपिल और सुनील ने अपने बीच के सभी विवादों को खत्म कर फैंस को जोरदार सरप्राइज दे डाला अब ये दोनों कॉमेडियन जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो में एक साथ दिखाई देंगे

Exit mobile version