News Room Post

Kapil Sharma On Modi: ‘अभी तो विपक्ष कर रहा कॉमेडी’, कपिल शर्मा ने जब शो में बुलाया तो पीएम मोदी ने ऐसे ली थी चुटकी

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को भला कौन नहीं मानता। उनके ‘द कपिल शर्मा शो’ में आने के लिए स्टार बेताब रहते हैं। तमाम स्टार्स को प्रमोट करने का काम कपिल शर्मा ने किया है। उनके शो में आने वाली फिल्मों और गुजरे दौर के एक्टर्स हिस्सा लेते हैं। कपिल शर्मा अपने शो में पीएम नरेंद्र मोदी को भी इनवाइट कर चुके हैं।

kapil sharma and pm modi

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को भला कौन नहीं मानता। उनके ‘द कपिल शर्मा शो’ में आने के लिए स्टार बेताब रहते हैं। तमाम स्टार्स को प्रमोट करने का काम कपिल शर्मा ने किया है। उनके शो में आने वाली फिल्मों और गुजरे दौर के एक्टर्स हिस्सा लेते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी अपने शो में इनवाइट किया था। खास बात ये है कि कपिल शर्मा के इस इनवाइट पर मोदी ने चुटकी लेते हुए जवाब भी दिया था। मोदी के इस जवाब के बारे में कपिल शर्मा ने न्यूज चैनल आजतक को दिए एक इंटरव्यू में बताया।

चलिए आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने कपिल शर्मा से क्या कहा था, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। कपिल शर्मा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मोदी से वो मिले थे। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मोदी से कहा था कि वो भी कभी द कपिल शर्मा शो में आएं। कपिल शर्मा के मुताबिक मोदी ने शो में आने से इनकार नहीं किया था, लेकिन तब उन्होंने क्या कहा था, ये आप कपिल शर्मा से ही सुन लीजिए।

तो सुना आपने कि पीएम मोदी भी हंसी ठिठोली करने में पीछे नहीं रहते। उन्होंने जिस अंदाज में कपिल शर्मा से विपक्ष के कॉमेडी की बात कही, उसने आपको जरूर गुदगुदा दिया होगा। वैसे आम तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी विपक्ष पर अपने आक्रामक रुख की वजह से पहचाने जाते हैं। चुनावी रैलियों और अन्य जनसभाओं में जिस तरह वो विपक्ष को अपने खास अंदाज में निशाने पर लेते हैं, वो काफी लोगों को भाता है। मोदी की हंसते-मुस्कुराते हुए फोटो और वीडियो भी आपने जरूर देखे होंगे, लेकिन जिस तरह कपिल शर्मा से बातचीत में उन्होंने विपक्ष और कॉमेडी को लेकर चुटकी ली, इसका अंदाजा शायद आपमें से ज्यादातर को कभी नहीं रहा होगा।

Exit mobile version