News Room Post

Koffee With Karan 8: रानी मुखर्जी की वजह से करण को अपनी मां से बोलना पड़ा था झूठ, एक्ट्रेस की शादी में महज 18 लोग हुए थे शामिल

Koffee With Karan 8: करण जौहर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ''कुछ कुछ होता है'' में काजोल और रानी ने बतौर मेन लीड काम किया था। इतना ही नहीं रानी के पति आदित्य चोपड़ा और करण जौहर बेस्ट फ्रेंड्स हैं। ऐसे में जहां ये तीनों एक साथ हो वहां बॉलीवुड गलियारों की चटपटी और अनसुनी बातें होना तो लाजमी है।

नई दिल्ली। करण जौहर के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो ”कॉफी विद करण सीजन 8” का नया एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ चुका है। इस बार करण के कंट्रोवर्सियल काउच पर कॉफ़ी पीने बॉलीवुड की फेमस कजिन रानी मुखर्जी और काजोल पहुंची। करण ने इनदोनों बहनों के साथ मिलकर खूब चिट-चैट और मस्ती की, जहां काजोल और रानी ने अपनी पर्सनल लाइफ और रिश्तों को लेकर खुलकर बात की। बता दें कि काजोल और रानी करण जौहर से बहुत गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं। करण जौहर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ”कुछ कुछ होता है” में काजोल और रानी ने बतौर मेन लीड काम किया था। इतना ही नहीं रानी के पति आदित्य चोपड़ा और करण जौहर बेस्ट फ्रेंड्स हैं। ऐसे में जहां ये तीनों एक साथ हो वहां बॉलीवुड गलियारों की चटपटी और अनसुनी बातें होना तो लाजमी है। तो आइए जानते हैं इस सुपरहिट ट्रायो की चिट-चैट विस्तार में…

‘2 स्टेट्स’ रानी मुखर्जी की शादी में गए थे करण जौहर

काजोल और रानी से बात करते हुए करण ने खुलासा किया कि कैसे वो रानी मुखर्जी की शादी में पहुंचे थे, वो भी तब जब उनकी खुद की प्रोडक्शन की फिल्म ”2 स्टेट्स” रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म की रिलीजिंग इवेंट को छोड़कर वो रानी मुखर्जी की शादी में पहुंचे थे। बता दें कि रानी मुखर्जी ने अप्रैल 2014 में आदित्य चोपड़ा से मैनचेस्टर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।

रानी मुखर्जी ने चलाया ट्रेंड

करण जौहर ने अपने शो में बताया कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा बी-टाउन के पहले ऐसे कपल थे जिन्होंने मैनचेस्टर में शादी रचाकर बॉलीवुड में डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड शुरू किया था। इसके बाद तो ये ट्रेंड ही चल गया। अनुष्का-विराट और दीपिका-रणवीर ने इटली में तो प्रियंका-निक ने उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।

रानी ने दी थी करण को चेतावनी

ऐसा शायद पहली बार हो रहा है जब लोगों को रानी और आदित्य चोपड़ा की शादी की डिटेल पता चली है। रानी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं। लेकिन पहली बार करण के शो में उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कई राज खोले हैं। करण जौहर ने बताया कि- ‘रानी मुखर्जी और आदित्य की शादी में 18 लोग शामिल हुए थे। रानी ने तो मुझे चेतावनी भी दी थी कि वह किसी को भी शादी के बारे में नहीं बताएंगे। अगर बात लीक हुई तो वह समझ जाएंगी कि जरूर मैंने ही कुछ किया है। आदित्य और रानी ने मुझे साफ कह दिया था कि मैं अपना मुंह किसी के आगे न खोलूं।’

रानी की वजह से करण ने अपनी मां से कहा था झूठ

करण ने आगे बताया कि, “मुझे अपनी मां से झूठ बोलना पड़ा, हमारी एक रिलीज थी, यह अप्रैल 2014 था, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा, ‘2 स्टेट्स’ रिलीज हो रही थी। किसी कारण से मुझे अपनी फिल्म की रिलीज को छोड़ना पड़ा, सभी को बताना पड़ा कि मेरा मैनचेस्टर में एक इवेंट है। लेकिन हर कोई कह रहा था, ‘रिलीज वीकेंड पर, आप मैनचेस्टर क्यों जा रहे हैं?’ मैंने कहा, ‘मुझे जाना है, मुझे जाना है।’

Exit mobile version