News Room Post

नेपोटिज्म के खिलाफ करण जौहर पर भड़कीं बबीता फोगाट, कहा- ‘इसकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री’

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में गुटबाजी और नेपोटिज्म पर बहस अब खुलकर होने लगी है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के ग्रुप में बंटे होने से सुशांत सिंह राजपूत को कई प्रोडक्शन हाउस उन्हें काम नहीं दे रहे थे, ऐसे में सुशांत सिंह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। कहा जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठाया।

बॉलीवुड में चल रहे इस नेपोटिज्म के खिलाफ की लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। आपको बता दें कि दिग्गज रेस्लर बबीता फोगाट ने मशहूर फिल्म निर्माता करन जौहर पर निशाना साधते हुए कहा है कि,  ‘अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए। सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई-भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए, नहीं तो फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’

एक और ट्वीट में बबीता फोगाट ने करन जौहर को जमकर लताड़ लगाते हुए लिखा है कि, ‘करण जौहर कौन है? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में। इसकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? एक हमारी शेरनी बहन कंगना रनौत है जो इसको जवाब देती है। इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकॉट करो।’

इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर कंगना रनौत ने दुख जाहिर करते हुए बॉलीवुड पर नाराजगी जाहिर की है। कंगना का आरोप है कि बॉलीवुड में बाहरी लोगों के काम की कभी सराहना नहीं की जाती, उन्हें महसूस कराया जाता है कि वह किसी काम के नहीं हैं।

कंगना के इस ट्वीट पर बबीता ने लिखा- ‘कंगना रनौत बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है। जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है। भाई-भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है, मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है।

Exit mobile version