मुंबई। बॉलीवुड के 2 बड़े फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) और मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarka) के बीच पिछले कुछ दिनों से जंग जारी थी। दोनों में टाइटल को लेकर विवाद (Title Controversy) हो रहा है। मधुर भंडारकर ने करण पर टाइटल चुराने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट कर करण पर एक शो का टाइटल चुराने का आरोप लगाया था। हालांकि अब इस विवाद का अंत होता नजर आ रहा है क्योंकि करण ने मधुर से माफी मांग ली है।
पूरा मामला पढ़ें यहां
दरअसल, करण जौहर का नया शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाला है। लेकिन रिलीज से पहले ये शो काफी विवादों में आ गया है। सबसे पहले मधुर ने इस टाइटल को लेकर करण पर निशाना साधा। ट्वीट कर उन्होंने लिखा था, ”करण जौहर और अपूर्वा मेहता ने मुझसे पूछा था कि अगर वे अपनी सीरीज का नाम बॉलीवुड वाइफ्स रख सकते हैं। मैंने उन्हें मना कर दिया था कि क्योंकि मेरा एक प्रोजेक्ट इसी नाम से रिलीज होने वाला था।”
Dear @karanjohar U & @apoorvamehta18 had asked me 4 the title #BollywoodWives for web,which I refused,as my project is underway. It is Morally & ethically wrong u to tweak it to #TheFabulousLivesofBollywoodWives. Pls do not dent my project. I humbly request u to change the title.
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 20, 2020
इस ट्वीट के बाद भी मधुर ने कई बार सोशल मीडिया पर ये मुद्दा उठाया था। लेकिन करण की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। लेकिन अब काफी लंबे समय से चुप रहने के बाद करण जौहर ने इस मामले पर अपने रिएक्शन दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने मधुर भंडारकर से माफी भी मांगी है। एक लंबी पोस्ट के जरिए करण ने मधुर से माफी मांगी साथ ही ये भी बताया है कि वो उन्हें परेशान करना नहीं चाहते थे।
करण ने लिखा, ”मुझे पता है आप कुछ दिनों से परेशान हैं। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी सीरीज का नया नाम फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स रखा गया है। ये बिल्कुल अगल टाइटल था, इसलिए मुझे अहसास नहीं था कि आपको बुरा लगा। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी सीरीज का फॉरमेट, कहानी और टाइटल, सबकुछ अलग है और ये आपके काम को प्रभावित नहीं करेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि हम इस विवाद से आगे बढ़ेंगे।”
To my dear friend @imbhandarkar ?❤️ pic.twitter.com/l5oX2hmM8A
— Karan Johar (@karanjohar) November 26, 2020
अब मधुर भंडाकरकर ने भी करण की माफी एक्सेप्ट कर ली है। इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, साथ ही इस बात पर दुख जाहिर किया है कि कुछ नियमों का पालन नहीं किया गया था। उन्हें अभी भी इस बात पर गुस्सा है कि उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज किया गया।
Dear @karanjohar ? https://t.co/uNHu4cq8KQ pic.twitter.com/iE9gbQnUpI
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 26, 2020