News Room Post

Kangana Ranaut: करण जौहर ने कही थी कंगना को फिल्म ना देने की बात, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Kangana Ranaut: एक बार फिर बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अभिनेत्री कंगना रनौत के निशाने पर आ गए हैं। वैसे आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने करण को लेकर कुछ कहा हो। कंगना रनौत अक्सर करण जौहर पर तंज कसती रही हैं।

नई दिल्ली। कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से अक्सर हेडलाइंस में बनी रहती हैं। राजनीति हो या बॉलीवुड कंगना निशाना साधने से पीछे नहीं हटती हैं। अब एक बार फिर बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अभिनेत्री कंगना रनौत के निशाने पर आ गए हैं। वैसे आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने करण को लेकर कुछ कहा हो। कंगना रनौत अक्सर करण जौहर पर तंज कसती रही हैं। अब एक बार फिर कंगना ने करण के एक पुराने इंटरव्यू को लेकर उनपर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने करण जौहर के इस इंटरव्यू की क्लिप को शेयर किया है जिसमें करण जौहर कंगना रनौत को काम नहीं देने के बारे में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

करण ने कंगना को काम नहीं देने की बात कही

कंगना ने करण जौहर की जो वीडियो शेयर की है वो पुरानी है और इन दिनों काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो क्लिप में करण कंगना को लेकर कह रहे हैं कि, “जब वो हमें ‘मूवी माफिया’ कहती हैं तो उनका क्या मतलब होता है, उन्हें क्या लगता है हम क्या कर रहे हैं, बैठे हैं और उन्हें काम नहीं दे रहे हैं? क्या ये चीज़ हमें माफिया बनाती है?’ आगे करण ने कहा, ‘नहीं हम ऐसा अपनी मर्ज़ी से करते हैं। मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे उनके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

कंगना ने करण पर लगाया था मजाक उड़ाने का आरोप

कंगना ने अपने पिछले इंटरव्यू में मीडिया से बातचीत के दैरान इस बयान का जवाब देते हुए कहा था, ‘कैसे करण जौहर ने IIFA के मंच पर मेरा मज़ाक उड़ाया था। उन्होंने कहा कि मैं कैसे बेरोजगार हूं और नौकरी की तलाश कर रही हूं? मेरा मतलब है कि मेरी प्रतिभा को देखो और अपनी फिल्मों को देखो, मेरा मतलब वास्तव में है?”

Exit mobile version