News Room Post

Bigg Boss OTT: करण जौहर पर लग रहे बायस्ड होने के आरोप, जानें वजह

karan johar

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी (BiggBoss OTT) के दूसरे हफ्ता खत्म हो चुका। इसमें काफी कुछ देखने को मिला। ये हफ्ता भी काफी लड़ाई-झगड़े के साथ शुरू हुआ और खत्म हुआ। बीते एपिसोड में संडे का वार हुआ। जिसमें शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) और कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के बीच तीखी बहस हो गई। इसके अलावा उनके कनेक्शन जीशान खान (Zeeshan Khan) को भी अपने निशाने पर लिया। वहीं, पूरे वीकेंड का वार में वो शमिता को सपोर्ट करते नजर आएं। जिसके बाद से उनपर बायस्ड होने के आरोप लग रहे हैं। न सिर्फ दर्शक बल्कि शो के 2 कंटेस्टेंट्स भी ऐसा मानते हैं।

जीशान और दिव्या पर भड़के करण

दरअसल, बीते एपिसोड में करण जौहर और दिव्या अग्रवाल के बीच तीखी बहस देखने को मिली। क्योंकि हाल ही में दिव्या ने कहा था कि वो करण को नॉमिनेट करना चाहती हैं। जिसपर करण दिव्या पर भड़क गए और बोले-”बिग बॉस ने आपको एक कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया और मुझे एक होस्ट के तौर पर बुलाया। और यह लकीर हमेशा रहेगी। मुझे अगर आप इज्जत नहीं देना चाहती तो, मेरे बारे में जिक्र भी नहीं करिए।”

इसके अलावा करण ने जीशान को भी अपने निशाने पर लिया। जिसके बाद उन्हें पीछे बिठा दिया। एक दिन पहले जीशान और अक्षरा के बीच काफी बड़ा झगड़ा हो गया था। जिसमें दोनों ने ही एक दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिसे लेकर करण ने उन्हें खूब फटकारा। इसके बाद करण ने जीशान को उनकी जगह से हटाकर सभी कंटेस्टेंट्स के पीछे बैठने को कह दिया।

मिलिंद और जीशान को बायस्ड लगते हैं करण

संडे के वार में जीशान ने करण के सामने अपनी बात रखने की भी कोशिश की थी। लेकिन करण ने जीशान को बोलने तक का मौका नहीं दिया। जिसके बाद इस मुद्दे पर जीशान ने घर में अपने दोस्त मिलिंद गाबा से बात की। जीशान काफी डिस्टर्ब थे। उन्होंने मिलिंद से कहा- “मुझे सिर्फ एक सेंटेंस के लिए ‘Misogynist’ कहा गया और अक्षरा की तरफ से मुझे बोली गईं 1000 बातों पर ध्यान तक नहीं दिया।”

जीशान की इन बातों से मिलिंद भी सहमत नजर आए। मिलिंद ने कहा कि शमिता ने भी निशांत को गालियां दीं और बाद में माफी मांग ली लेकिन उसे करण ने स्वीकार कर लिया। लेकिन जब निशान ने माफी मांगी तो उसे स्वीकार नहीं किया। इस पर मिलिंद ने कहा कि उन्हें करण बायस्ड लगते हैं। जिसपर जीशान भी सहमत नजर आएं।

Exit mobile version