नई दिल्ली। सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी का जश्न मन चुका है। दोनों ही अब एक-दूजे के कपल बन गए हैं और अपनी जिंदगी का एक नया हिस्सा शुरू करने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा ने कल 7 फरवरी को अपनी शादी की रस्म आएगी की। उसके बाद बिदाई की रस्में पूरी करके आज सिद्धार्थ और कियारा 5 बजकर 30 मिनट के आसपास दिल्ली के एयरपोर्ट पर वापसी आने वाले हैं। ऐसा बता जा रहा है प्राइवेट जेट के द्वारा दोनों जैसलमेर से दिल्ली वापसी आ रहे हैं। जहां उन्होंने दिल्ली में रिसेप्शन का फंक्शन रखा है। और इसके बाद 12 फरवरी को मुंबई में एक और रिसेप्शन पार्टी होगी जहां बड़े सितारों के साथ मीडिया के लोग होंगे। कियारा और सिद्धार्थ की शादी में चार-चांद लगाने के लिए करण जौहर भी जैसलमेर पहुंचे हुए थे वहीं अब उन्होंने जैसलमेर से लौटते हुए भी देखा गया है। लेकिन कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर करण जौहर ने कुछ दिल को छू लेने वाली बात कही है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ और कियारा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं उनसे करीब डेढ़ दशक पहले मिला था। शांत, मजबूत और बेहद संवेदनशील। मैं उनसे कई साल बाद मिला, शांत, मजबूत और समान रूप से संवेदनशील। फिर वो दोनों एक दूसरी से मिले और मुझे एहसास हुआ कि ये दो मजबूत स्तम्भ मिलकर एक जादुई प्रेम कहानी साथ में बना सकते हैं। उन्हें देखना परियों की कहानी की तरह है जो जड़ों से जुड़ी हुई और परिवार से जुड़ी हुई है।
करण जौहर यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे लिखा, “जैसा कि उन्होंने मोहब्बत के मंडप पर अपने वादों को साझा किया, आस-पास मौजूद सभी लोगों ने उस पल को उस ऊर्जा को महसूस किया। मैं वहीं पर बैठा रहा और उन दोनों के प्यार को देखकर फूट पड़ा। आई लव यू सिड…आई लव यू की…आज का ये दिन हमेशा आपके लिए हो।
करण जौहर कियारा और सिद्धार्थ की शादी में एक दिन पहले ही पहुंचे थे और सभी फंक्शन का हिस्सा रहे। करण जौहर के अलावा कई अन्य सेलेब्स शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और जूही चावला भी फंक्शन में मौजूद रही। आज कियारा और सिद्धार्थ दोनों ही दिल्ली वापस आ रहे हैं और दिल्ली में एक ग्रांड रिसेप्शन अपने जानने वाले को देने वाले हैं जिसके बाद 12 फरवरी को मुंबई में भी ग्रांड रिसेप्शन की तैयारियां शुरू होनी है। मुंबई के सेंट रेजिस होटल में रिसेप्शन समारोह मनाया जाएगा।