News Room Post

Karan Johar: 51 साल के हुए करण जौहर, 25 साल के करियर में इन सुपरहिट फिल्मों से बनाई अपनी पहचान

karan johar1

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो कई डायरेक्टर है लेकिन कुछ ऐसे है जिन्होंने अपनी एक अलग जगह बनाई है। इस लिस्ट में करण जौहर का भी नाम आता है। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में काम करना मतलब एक बड़ी फिल्म के साथ हाथ मिलाना। डायरेक्टर ने हिंदी सिनेमा में कई बड़े-बड़े स्टार दिए है। करण जौहर, जिन्हें अक्सर अनौपचारिक रूप से हिंदी फिल्म उद्योग में केजो के रूप में जाना जाता है। करण एक भारतीय फिल्म निर्माता और टेलीविजन व्यक्तित्व भी है, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम करते हैं। उन्होंने अपने स्वयं के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत कई सफल अभिनेताओं के करियर की शुरुआत की है। डायरेक्टर आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। ऐसे में चलिए जानते है कि इनके बारे में विशेष बातें-

करण जौहर का जन्म

करण जौहर का जन्म 25 मई 1972 को मुंबई में हुआ था। करण जौहर के पिता का नाम यश जौहर और माता का नाम हीरो जौहर है। डायरेक्टर ने अपने करियर के 25 साल पूरे कर लिए है। इन 25 साल में करण ने कई एक्टर और एक्ट्रेस को सुपरस्टार बनाया है। इनकी फिल्म को दर्शक खूब प्यार भी देते है। करण जौहर ने शादी नहीं की है लेकिन इनके 2 बच्चे है। करण जौहर की लव लाइफ की बात करें तो इनको ट्विंकल खन्ना से प्यार हुआ था। हालांकि, ट्विंकल खन्ना करण को सिर्फ अपना दोस्त मानती थी।

करण जौहर का वर्कफ्रंट

करण जौहर ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई है जिसमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘कभी खुशी कभी गम’, शामिल हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। करण जौहर लंबे समय बाद डायरेक्शन में फिर से उतर चुके है। करण ‘रॉकी और रानी’ से जल्द डायरेक्शन में वापसी करने वाले है। इस फिल्म में आलिया और रणवीर सिंह की जोड़ी देखने को मिलेगी।

Exit mobile version