नई दिल्ली। बॉलीवुड में तो वैसे लव बर्ड्स है जो अक्सर अपने पार्टनर के साथ कहीं ना कहीं कैमरे के कैद हो ही जाते हैं लेकिन अगर बात करें टीवी कपल्स की तो सबसे ज्यादा चर्चा अभिनेता करण कुंद्रा और खूबसूरत अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश की होती है। ये कपल खुद नहीं जानता होगा कि एक शो के दौरान हुई मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल जाएगी और इनके चर्चे लोगों की जुबान पर होंगे। जिन लोगों को नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें कि करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tajasswi Prakash) के बीच नजदीकियां बिग बॉस 15 के दौरान हुई थीं। दोनों के प्यार के गवाह दर्शक हैं। शो खत्म होने के बाद अक्सर दोनों साथ में नजर आते हैं और खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। कभी-कभी इसका पल का प्यार भरा कोई वीडियो वायरल होता है तो कभी कोई तस्वीर…लोगों को तेजस्वी और करण कुंद्रा की जोड़ी काफी पसंद है। उनके चाहने वालों ने उनके नाम को जोड़कर उन्हें एक शॉर्ट नेम भी दिया है ‘तेजरन’ (Tejran)। अब तेजरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं।
जिस वीडियो कि हम बात कर रहे हैं उस वीडियो में तेजस्वी और करण कुंद्रा एक्सीलेटर पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों रोमांटिक तरीके से लिप लॉक करते दिख रहे हैं। वीडियो में तेजस्वी प्रकाश जहां ऑरेंज कलर का लहंगा चोली पहने हुए नजर आ रही है। तो वहीं, करण कुंद्रा ब्लैक पैंट t-shirt के साथ गोल्डन ब्लेजर में काफी स्मार्ट और हैंडसम लग रहे हैं। अब उनके (करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश) के लिप लॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस वीडियो पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं।
आपको बता दें कि टीवी के इस क्यूट कपल का हाल ही में गाना रिलीज हुआ है। इनके म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘बारिश आई है’ (Baarish Ayi Hai)। वीडियो में कपल की लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अब तक करोड़ों लोगों ने इस म्यूजिक वीडियो को पसंद किया है।
यहां देखें वीडियो