नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन की गिनती बॉलीवुड के उभरते सितारों में होती है। भूल-भूलैया 2 के हिट के बाद एक्टर ने अपनी फीस भी दोगुनी कर दी। ‘प्यार का पंचनामा’ से सफर शुरू करने के बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज एक्टर अपने करियर के पीक पर हैं जहां उनकी झोली एक से ज्यादा फिल्में हैं। कार्तिक की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ राज है। अब पहली बार कार्तिक ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है और बताया है कि वो शादी के बारे में क्या सोचते हैं।
शादी को लेकर क्या है कार्तिक की राय
हालिया इंटरव्यू में फ्रेडी एक्टर कार्तिक से पूछा गया कि वो शादी को लेकर क्या प्लान कर रहे हैं। इस बात का जवाब देते हुए कार्तिक ने बताया कि फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं हैं और उनके माता-पिता की तरफ से भी किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं है। एक्टर ने बताया कि उनकी मां चाहती है कि वो पहले सेटल और जाए और खूब सारा पैसा कमाएं। उसके बाद ही शादी का फैसला लें। प्यार के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मेरी जिंदगी में प्यार के लिए खास जगह है और मैं प्यार में पड़ने का इंतजार कर रहा हूं।
अगला साल है एक्टर के लिए बेहतरीन
बता दें कि 2 दिसंबर को ही कार्तिक की फिल्म फ्रेडी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई हैं। फिल्म को लेकर फैंस का रिस्पांस काफी अच्छा है। एक्टर के लिए आने वाला साल भी काफी अच्छा है क्योंकि उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अगले साल कार्तिक शहजादा में दिखने वाले हैं जिसमें उनके साथ कृति सेनन होंगी।
फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी।एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम कई फीमेल स्टार्स के साथ जुड़ा है। बीते दिनों खबरें थी कि कार्तिक एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे हैं लेकिन फिल्म लव आज-कल 2 के बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सुर्खियों में आने लगी