News Room Post

Satyaprem Ki Katha Review: यूनिक लव-स्टोरी के साथ लौटे Kartik Aryan-Kiara Advani, देखने से पहले पढ़ें पूरा रिव्यू

Satyaprem Ki Katha Review: कियारा आडवानी और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' आज सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। भूलभुलैया 2 की सक्सेस के बाद एक बार फिर इस फिल्म में कार्तिक और कियारा एक साथ आ रहे हैं।

नई दिल्ली। भूलभुलैया 2 की सुपर-डुपरहिट जोड़ी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी एक बार फिर अपनी माइंड ब्लोइंग केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतने आ गए हैं। जी हां, कियारा आडवानी और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। भूलभुलैया 2 की सक्सेस के बाद एक बार फिर इस फिल्म में कार्तिक और कियारा एक साथ आ रहे हैं। तो चलिए बिना देर किये पहले एक नजर डालते हैं फिल्म की कहानी पर…

यूनिक लव-स्टोरी

‘सत्यप्रेम की कथा’ काफी यूनिक लव स्टोरी है। फिल्म की कहानी एक गुजराती लड़के सत्यप्रेम अग्रवाल (कार्तिक आर्यन) और कथा कपाड़िया (कियारा आडवानी) की है। कथा का एक बॉयफ्रेंड होता है। लेकिन सत्यप्रेम को कथा से मोहब्बत हो जाती है। ऐसे में कैसे सत्यप्रेम कथा के दिल में अपने लिए मोहब्बत जगाता है। कैसे इनदोनों की लव-स्टोरी मोड़ लेती है। इसमें कितने सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं। इस सब के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है। अब क्या सत्यप्रेम की लव-स्टोरी हैप्पिली एवर आफ्टर में बदलती है या कथा इश्क़ में बस एक ट्रैजिडी क़्वीन बन कर रह जाती है। ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

क्या है खास

फिल्म में कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री जोड़दार है, जो शुरू से अंत तक बांधे रखती है। कार्तिक आर्यन अपने सिग्नेचर कॉमेडी स्टाइल से हंसाने में सफल रहे हैं। तो वहीं इमोशनल सीन्स में कियारा ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म के गाने भी मोमेंट के हिसाब से सूट करते हैं। कार्तिक और कियारा के अलावा राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया जैसे आला दर्जे के कलाकारों ने भी अपने-अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है।

क्यों देखे

आदिपुरुष का टॉर्चर झेलने के बाद अगर एक रोमांटिक फिल्म देखकर अपनी मेमोरी को रिफ्रेश करना चाहते हैं तो ये फिल्म जरूर देखें। वीकेंड के मौके पर गर्लफ्रेंड के साथ परफेक्ट डेट प्लान करने के लिए ये फिल्म एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। फिल्म को ईद के मौके पर देशभर में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म के गाने को पहले ही अच्छे रिस्पॉन्स मिल चुके हैं। अब फिल्म को लेकर भी लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म के पहले दिन 10 करोड़ तक की कमाई करने की संभावना है।

Exit mobile version