News Room Post

KRK Phone Bhoot Review: ‘कैटरीना चाची, सिद्धांत झुग्गी एक्टर..’,KRK ने दिया फोन भूत का रिव्यू, उड़ा दी फिल्म की धज्जियां

नई दिल्ली। कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म फोन भूत का ट्रेलर रिलीज हुए हफ्ते भर से ज्यादा हो चुका है। फिल्म भरपूर कॉमेडी और हॉरर से भरी है। फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्मों का रिव्यू करने वाले केआरके ने फिल्म को डिजास्टर घोषित कर दिया है। उन्होंने फिल्म को सुपर फ्लॉप बताते हुए कैटरीना को चाची बता दिया है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब केआरके ने किसी बॉलीवुड फिल्म की धज्जियां उड़ाई हो। इससे पहले केआरके सैफ अली खान, आमिर खान और ऋतिक रोशन की फिल्मों को आड़े हाथ ले चुके हैं।

सिद्धांत को बताया झुग्गी एक्टर

फोन भूत अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन केआरके उर्फ कमाल आर खान ने फिल्म को सुपर फ्लॉप बता दिया है। केआरके ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए शुरू में ही कहा- दोस्तों कैटरीना दीदी की एक नई फिल्म आ रही है फोन भूत..। वीडियो में केआरके बताते हैं कि फिल्म में कौन-कौन से स्टार्स हैं। वीडियो में वो सिद्धांत को झुग्गी एक्टर बना रहे हैं जो एक फिल्म से खुद को स्टार समझ बैठा था। वहीं केआरके ने ईशान खट्टर को झपरी और ढाई फीट का एक्टर बता दिया। उनका कहना है कि ईशान शाहिद कपूर के भाई हैं इसलिए फिल्मों में कूद पड़े। ईशान को एक्टिंग का ए भी नहीं आता है।


कैटरीना को बताया भूत आंटी

केआरके आगे बताते हैं कि फिल्म ओटीटी के लिए बनाई गई थी लेकिन ओटीटी वालों ने फिल्म को मजाक कह कर लेने से मना कर दिया। अब मजबूरी में फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म हीरो के नाम पर मजाक है। इसे देखकर आपको डर नहीं लगेगा बल्कि आप अपना माथा पकड़ लेंगे। कैटरीना के किरदार के बारे में बात करते हुए केआरके ने कहा कि फिल्म में कैटरीना आंटी की एंट्री भी होती है। जो फिल्म में भूत का किरदार निभा रही हैं। केआरके ने फिल्म के बारे में काफी कुछ कहा है जिसके लिए आप पूरा वीडियो भी देख सकते हैं।

Exit mobile version