नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बीते काफी दिनों से प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं लेकिन इस मामले पर न तो कैटरीना ने और न ही विक्की ने कोई स्टेटमेंट जारी किया है। हालांकि अब एक्ट्रेस को ज्यादातर जगहों पर ढीले कपड़ों में देखा जा रहा है जिसके बाद से फैंस का इरादा दिनों-दिन पक्का हो रहा है। फैंस को तो पहले से ही लग रहा था कि कैटरीना प्रेग्नेंट है लेकिन अब उनके कपड़ों ने फैंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।
टमी छिपाने की कोशिश कर रही कैटरीना
सोशल मीडिया पर कैटरीना का एक लुक सामने आया है जिसमें वो जैकेट से अपनी टमी को छिपाते हुए दिख रही हैं और तेजी से गाड़ी में जाकर बैठ जाती है। कैटरीना ने व्हाइट शर्ट, डेनिम जींस और ओवरसाइज आर्मी वाली जैकेट पहनी है। इस दौरान एक्ट्रेस का नो मेकअप लुक भी सामने आया है। कैट का ये लुक फैंस का भा गया लेकिन सवाल यही है कि क्या वाकई ढीले-ढाले कपड़े पहन कैटरीना अपने बेबी बंप को छिपा रही हैं।
फैंस को है गुड न्यूज का इंतजार
खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फैंस कैटरीना से गुड न्यूज सुनने के लिए बहुत बेताब हैं। बीते दिनों ये भी कहा गया था कि कैट और विक्की अपनी शादी की सालगिरह पर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज देने वाले हैं। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। काम की बात करें तो कैटरीना को आखिरी बार फिल्म फोन भूत में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक आत्मा का रोल प्ले किया था। हालांकि अब एक्ट्रेस सलमान खान के साथ टाइगर-3 में दिखने वाली है, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
वहीं बात अगर विक्की कौशल की करें तो विक्की को आखिरी बार फिल्म मेरा नाम गोविंदा में देखा गया था। एक्टर अब सम बहादुर नाम की फिल्म में दिखने वाले हैं, जिसका पहला लुक भी रिवील हो चुका है।