News Room Post

Katrina Kaif: पति विक्की का कैटरीना रख रही अच्छे से ध्यान, खुद अपने हाथों से बनाकर खिला रही टेस्टी नाश्ता, देखें फोटो

Katrina Kaif: दोनों स्टार्स की शादी को 4 महीनों पूरे हो चुके हैं। आज भी कैटरीना और विक्की कौशल सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के ऊपर प्यार बरसा रहे हैं। फैंस भी दोनों को एक ही फ्रेम में देखने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में कैटरीना और विक्की कौशल वेकेशन के लिए बाहर गए थे।

नई दिल्ली। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ही बी टाउन के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों स्टार्स की शादी को 4 महीनों पूरे हो चुके हैं। आज भी कैटरीना और विक्की कौशल सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के ऊपर प्यार बरसा रहे हैं। फैंस भी दोनों को एक ही फ्रेम में देखने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में कैटरीना और विक्की कौशल वेकेशन के लिए बाहर गए थे। वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गई थी। अब कैटरीना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है जिससे देखकर आपको दोनों पर ही प्यार आएगा।

पति विक्की पर बरसा रही कैटरीना प्यार

कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। फोटो सुबह के नाश्ते की है जिसे खुद एक्ट्रेस ने अपने हाथों से अपने हबी विक्की कौशल  के लिए तैयार किया है। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- संडे ब्रेकफास्ट फॉर हबी..मेड बॉय मी। इसके साथ उन्होंने स्माइल वाली इमोजी और हाथ में स्पून लिए एक लेडी की इमोजी पोस्ट की है। इस फोटो से साफ पता चलता है कि एक्ट्रेस पति विक्की कौशल का कितना ध्यान रख रही हैं। वो उनके लिए खुद अपने हाथों से खाना बना रही हैं।

वेकेशन की फोटोज भी हुई थी वायरल

इससे पहले कैटरीना और विक्की कौशल की वेकेशन की फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं। फोटोज में एक्ट्रेस समुद्र किनारे बीच पर ब्लैक स्विमसूट में देखी गई थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक बड़ी हेट के साथ पूरा किया है।  बिना मेकअप, हूप इयररिंग्स और खुले बालों में कैटरीना बेहद प्यारी लग रही थी। गौरतलब है कि हाल ही में एक्ट्रेस की रमजान की फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी जिसमें वो बुर्का समेत सूट में दिखाई थी। हालांकि वो फोटोज काफी पुरानी थी। जिन्हें रमजान के महीने में वायरल किया जा रहा था।

Exit mobile version