News Room Post

Katrina Kaif Favourite Indian Food: इस पुलाव को बनाने में Katrina Kaif को हासिल है महारत, एक्ट्रेस ने बताए पंजाबी बहू होने के फायदे

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ”मेरी क्रिसमस (Merry Christmas)” की कामयाबी एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपनी फिल्म की कामयाबी और फिल्म में अपने को-स्टार विजय सेतुपति (Vijay Setupati) का जन्मदिन दोनों साथ में सेलिब्रेट किया। जैसा कि आप जानते हैं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से शादी की है। इस हिसाब से कैटरीना पंजाबी बहू हैं और खाने-पीने के मामले में पंजाबियों का कोई मुकाबला नहीं है। ये जितने शौक़ीन खाने के होते हैं उतने ही ज्यादा शौक़ीन खिलाने के भी होते हैं। अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का भी नाम इन्हीं पंजाबियों में जुड़ गया है क्योंकि एक्ट्रेस ने इस राज से पर्दा उठा दिया है कि उन्हें क्या बनाना सबसे ज्यादा पसंद है? और कौन सा पंजाबी फ़ूड उनका फेवरेट है?


दरअसल, आज यानी 18 जनवरी को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर Ask Me Anything रखा था और इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे किये।

कैटरीना से जब एक यूजर ने पूछा कि- ”आपका पसंदीदा खाना कौन सा है, जिसे आप बनाती हैं?” इसपर कैटरीना ने मजाकिया रूप में जवाब दिया ”ख्याली पुलाव” जी हां, कैटरीना कैफ को ”ख्याली पुलाव” बनाना बेहद पसंद है।

बहरहाल, ये तो थी मजाक की बात, लेकिन जब एक इंस्टाग्राम यूजर ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से पूछा कि- ”पंजाबी बहू होने के नाते आपको क्या पसंद है?” इसपर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने जवाब दिया- ”ढेर सारा प्यार और घर का बना हुआ सरसों दा साग और मक्की की रोटी, सफ़ेद मक्खन के साथ।” इसके साथ एक्ट्रेस ने सरसों के साग और मक्के की रोटी से सजी प्लेट की तस्वीर भी शेयर की। जी हां, एकदम फिट दिखने वाली कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर पंजाब का रंग पूरी तरह से चढ़ चुका है और ऐसा चढ़ा है कि पैनकेक खाने वाली कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को आज सफ़ेद मक्खन के साथ सरसो का साग और मक्के की रोटी पसंद आ रही है।

Exit mobile version