नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने माता-पिता बनने की खुशखबरी देकर सबको खुश कर दिया है। दीपिका का अभी तीसरा महीना चल रहा है और वो सितंबर में बच्चे को जन्म देंगी लेकिन अब लगता है कि बॉलीवुड का एक और कपल जल्द ही खुशखबरी देने वाला है। हम बात कर रहे हैं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की। खबरें हैं कि दीपिका के बाद कैटरीना भी प्रेग्नेंट हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरी खबर क्या हैं।
पेट छिपाती दिखीं कैटरीना कैफ
कैटरीना और विक्की को साथ में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में देखा गया। 3 दिन का कार्यक्रम खत्म हो चुका है और सभी स्टार्स वापस जा रहे हैं। कैटरीना और विक्की को वापस जाते हुए साथ देखा गया, जिसके बाद से ये कहा जा रहा है कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस ने काफी सिंपल और लूज अनारकली पहना है और दुपट्टे से खुद को कवर कर रखा है। इससे पहले भी वो जो ड्रेस पहनकर आई थीं वो फुल थी। एक्ट्रेस का पोज देने का स्टाइलिश भी यूजर्स को अटपटा लग रहा है, जिसके बाद से यूजर्स का कहना है कि कैटरीना प्रेग्नेंट है और बेबी बंप को छिपाने के लिए पोज दे रही हैं।
बदली-बदली लगी कैटरीना की चाल
एक यूजर ने लिखा- कैटरीना 100 फीसदी प्रेग्नेंट हैं, उनके चलने का तरीका ही बता रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-वाऊ…दीपिका के बाद कैटरीना खुशखबरी देने वाली है। यूजर्स को एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस को देखकर ऐसा लग रहा है। खैर इन बातों में कितनी सच्चाई है, ये तो कैटरीना और विक्की ही बात सकते हैं लेकिन अगर वाकई ऐसी बात है तो फैंस के लिए ये बड़ी गुड न्यूज़ होने वाली है। गौरतलब है कि दीपिका ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी। इसके अलावा वरुण धवन की पत्नी नताशा भी मां बनने वाली हैं।